बरारी में बनेगा एक और पावर ग्रिड, शहरी क्षेत्र में निर्बाध होगी आपूर्ति

बरारी में एक और पावर ग्रिड बनेगा। इस ग्रिड के बनने के बाद शहरी क्षेत्र को निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:55 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:55 PM (IST)
बरारी में बनेगा एक और पावर ग्रिड, शहरी क्षेत्र में निर्बाध होगी आपूर्ति
बरारी में बनेगा एक और पावर ग्रिड, शहरी क्षेत्र में निर्बाध होगी आपूर्ति

भागलपुर। बरारी में एक और पावर ग्रिड बनेगा। इस ग्रिड के बनने के बाद शहरी क्षेत्र को निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी।

दरअसल, सबौर ग्रिड में तकनीकी गड़बड़ी होने से शहर और आसपास की बिजली आपूर्ति घंटों बाधित हो जाता है। शाम में शहर अंधेरे में डूब जाता है। लेकिन अब ब्लैक आउट जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। बरारी में नया पावर ग्रिड बनेगा। मंत्रालय से इसकी मंजूरी मिलने पर टेंडर की प्रक्रिया अपनाई गई है। 65 करोड़ की लागत से बनने वाले इस ग्रिड का निर्माण बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड कराएगी।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार बरारी पावर ग्रिड की क्षमता एक सौ मेगावाट की होगी और 70 से 75 मेगावाट तक विद्युत उपकेंद्रों को आपूर्ति की जाएगी। एक लाख 32 हजार वोल्ट की बिजली 33 हजार वोल्ट में कनवर्ट कर उपकेंद्रों को आपूर्ति करेगा। बरारी ग्रिड का कनेक्टिविटी सबौर एवं गोराडीह ग्रिड से रहेगी। ग्रिड में 50-50 एमवीए के दो पावर ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।

----------------

कोट

मंत्रालय से नए ग्रिड बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। पांच एकड़ भू-भाग में ग्रिड का निर्माण होगा। मुख्यालय स्तर से टेंडर किया गया है। टेंडर फाइनल होने पर निर्माण कार्य शुरू होगा। वर्ष 2022 तक निर्माण पूरा करने की योजना है। इस ग्रिड से शहरी क्षेत्रों के उपकेंद्रों को बिजली आपूर्ति की जाएगी।

-श्रीराम सिंह, अधीक्षण अभियंता, एसबीपीडीसीएल, भागलपुर आपूर्ति क्षेत्र।

chat bot
आपका साथी