Bhagalpur crime: पुलिस के सामने नविवाहिता ने कहा- जिंदा नहीं छोड़ेगे पापा

युवती ने दो साल पहले पहले सौरव से अंतरजातीय प्रेम विवाह की थी। तभी से उसके पिता और भाई नाराज चल रहे हैं। उसे एक साल का पुत्र भी है। लेकिन अभी तक उनके मायके वाले नाराज हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 03:18 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 03:18 PM (IST)
Bhagalpur crime: पुलिस के सामने नविवाहिता ने कहा- जिंदा नहीं छोड़ेगे पापा
Bhagalpur crime: पुलिस के सामने नविवाहिता ने कहा- जिंदा नहीं छोड़ेगे पापा

भागलपुर, जेएनएन। थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव में सोमवार की रात ससुराल में सौरभ कुमार पर हुई गोलीबारी मामले में उसकी पत्नी उमा कुमारी ने अपने पिता और भाई के खिलाफ मुकदमा किया है। मंगलवार को थाने पहुंचे नवविवाहिता ने कहा कि पिता रामदेव मंडल ने धमकी दी है कि तुम्हारे पति को जिंदा नहीं छोड़ेंगे। वे इससे पहले भी इस तरह की धमकी देते रहे हैं। इससे सौरभ के परिवार के सदस्य सहमे हुए हैं।

दो साल पहले अंतरजातीय विवाद के बंधन में बंधे थे सौरभ और उमा

दो साल पहले पहले गांव में ही सौरव से अंतरजातीय प्रेम विवाह की थी। तभी से मेरे पिता और भाई मनीष कुमार नाराज चल रहे हैं। सोमवार की रात पति जैसे ही घर आए पिता और भाई आग बबूला हो गए। भाई ने आम्र्स लाकर पिता को दिया और पिताजी ने पति सौरभ कुमार पर जान मारने के नीयत से गोली चला दी। संयोग से गोली नहीं लगी। घटना के बाद सभी आरोपित भाग निकले। सबौर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

दहशत में है सौरभ का परिवार

बाबूपुर गांव में सोमवार की रात ससुराल में सौरभ कुमार पर हुई गोलीबारी मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। इस घटना के बाद सौरभ का परिवार डरा-सहमा हुआ है। गांव के लोग भी इस मामले में खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। हालांकि पुलिस पूरी घटना पर नजर रख रही है।

दहेज के लिए नवविवाहिता को ससुराल से निकाला

भागलपुर : बबरगंज के हुसैनाबाद मरकजी टोला की शाजिया रियाज को दहेज लोभी ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। पीडि़ता के अनुसार ससुराल वालों ने बाइक, सोने की चेन और दो लाख रुपये नकदी की मांग की थी। नवविवाहिता ने मुंगेर जिले के कोतवाली अंबै मोड़ निवासी पति शमशाद आलम, ससुर मुहम्मद अलाउद्दीन, गोतनी बीबी रूबी आदि को आरोपित बनाते हुए केस दर्ज कराया है।

chat bot
आपका साथी