Munger, Bihar News : ध्यान रहे... आपकी छोटी सी गलती से रद हो जाएगा आपकी गाड़ी का परमिट

Munger Bihar News अब रोड पर अश्‍लील गाना बजाने वाले गाडि़यों पर कार्रवाई होने लगी है। बिहार राज्य अंतर्गत परिचालित टेंपो बस ट्रक एवं अन्य व्यवसायिक वाहनों में अश्लील गीत बजाए जाने पर रोक लगाने को लेकर राज्य परिवहन आयुक्त ने पत्र जारी किया है।द्य

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 15 Mar 2021 05:44 PM (IST)
Munger, Bihar News : ध्यान रहे... आपकी छोटी सी गलती से रद हो जाएगा आपकी गाड़ी का परमिट
Munger, Bihar News : अब रोड पर अश्‍लील गाना बजाने वाले गाडि़यों पर कार्रवाई होने लगी है।

संवाद सूत्र, हवेली खडग़पुर (मुंगेर)। वाहनों में चालक द्वारा अश्लील व फूहर गीत बजाया जाता है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों के साथ साथ चालक व उपचालक से तीखी नोकझोंक की घटना घटित होती है। लेकिन अब परिवहन विभाग ने मामले को लेकर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बिहार राज्य अंतर्गत परिचालित टेंपो, बस, ट्रक एवं अन्य व्यवसायिक वाहनों में अश्लील गीत बजाए जाने पर रोक लगाने को लेकर राज्य परिवहन आयुक्त बिहार पटना ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि पूर्व में हुए राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक में कई निर्णय लिए गए थे। निर्णय के आलोक में सभी शर्तों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करवाने के लिए सभी यातायात पुलिस अधीक्षक बिहार, सभी संयुक्त आयुक्त सह सचिव बिहार, सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक बिहार को निर्देशित किया गया है।

साथ ही साथ कहा गया है कि टैंपू, बस ट्रक एवं अन्य व्यवसायिक में अगर अश्लील गाने बजाए जाते हैं तो जिला प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन का परमिट रद करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही साथ अन्य कानुनी कार्रवाई भी करना सुनिश्चित करें। इधर राज्य परिवहन आयुक्त बिहार पटना के आदेश पत्र की सूचना पर यात्रियों में काफी खुशी देखी जा रही है। कई यात्रियों ने बताया कि खडग़पुर-बरियारपुर-जमुई-तारापुर-मुंगेर मुख्य मार्ग पर चलने वाले छोटे बडे वाहनों में अश्लील गीत बजाए जाते थे। खासकर महिलाओं के अलावा अपने परिवार के साथ चलने वाले यात्रियों द्वारा जब इसका विरोध किया जाता था। तब चालक के साथ अक्सर तीखी नोकझोंक होती थी। दैनिक यात्रियों ने राज्य परिवहन आयुक्त के इस फैसले का स्वागत किया है।

वहीं, सरकार के इस निर्देश के बाद हड़कंप मच गया है। दरअसल, सबसे ज्यादा लोग ऑटो चालकों की मनमानी से परेशान रहते हैं। लेकिन अब ऐसे ऑटो चालकों पर कार्रवाई तय है। साथ ही कुछ लोकल बसों में भी अश्लील गाने बजाए जाते हैं।

chat bot
आपका साथी