Top Bhagalpur News of the day, 23th June 2019, सृजन घोटाला, एसिड अटैक छात्रा का पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट, जल संसाधन मंत्री भागलपुर में, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन, चंपा रेल पुल

Top Bhagalpur News of 23th June 2019। भागलपुर की टॉप Top Five खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 03:58 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2019 04:09 PM (IST)
Top Bhagalpur News of the day, 23th June 2019, सृजन घोटाला, एसिड अटैक छात्रा का पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट, जल संसाधन मंत्री भागलपुर में, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन, चंपा रेल पुल
Top Bhagalpur News of the day, 23th June 2019, सृजन घोटाला, एसिड अटैक छात्रा का पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट, जल संसाधन मंत्री भागलपुर में, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन, चंपा रेल पुल

भागलपुर [जेएनएन]। 23th June 2019 को भागलपुर में सृजन घोटाला चर्चा मे रही। साथ ही एसिड अटैक छात्रा का पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला कुछ और बनता दिख रहा है। जल संसाधन मंत्री संजय झा ने पत्रकार वार्ता की। बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन की चुनावी गतिविधि तेज हुई। चंपा रेल पुल को रेलवे ने बनाने का निर्णय लिया।

----------------------

सृजन घोटाला

सृजन घोटाला मामले में सीबीआइ ने नाजिर को दिल्ली तलब किया है। नाजिर के छुट्टी पर रहने के कारण जिला वित्त प्रबंधक दिल्ली जा रहे हैं। 24 जून को वित्त प्रबंधक को सीबीआइ के समक्ष उपस्थित होना है। जिला वित्त प्रबंधक को चेक बुक और काउंटर फाइल लेकर दिल्ली जाना है। दिल्ली स्थित सीबीआइ कार्यालय में सृजन से जुड़े डीआरडीए घोटाला मामले में पूछताछ होगी। कहा जा रहा है कि बिना चेक कटे ही सरकारी राशि का बैंक से सृजन में ट्रांसफर हो गया। सारी राशि की जमा निकासी की जांच पर पता चला कि अवैध रूप से निकासी की गई राशि के विरुद्ध जब भुगतान के लिए बैंक की शाखा में कोई चेक आता था तो उस राशि के भुगतान के लिए अज्ञात स्त्रोत से राशि खाते में जमा कर चेक से भुगतान कर दिया जाता था। 2017 में तत्कालीन डीडीसी अमित कुमार ने मामले की जांच की थी। जांच के क्रम में छह योजनाओं के खातों में करीब 83 करोड़ रुपये राशि की गबन पकड़ में आई थी। इस संबंध में 22 अगस्त 2017 को डीआरडीए के निदेशक, लेखा एवं स्वनियोजन अपूर्व कुमार मधुकर ने तिलकामांझी पुलिस चौकी में सृजन के सभी पदधारकों के खिलाफ तथा बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

----------------------

तेजाब नहीं आग से हुई थी अलीगंज में छात्रा की मौत

अलीगंज में छात्रा के तेजाब से जलने से हुई मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में छात्रा की मौत के बाद पोस्टमार्टम हुआ था। रिपोर्ट भागलपुर पुलिस को मिल गई है। रिपोर्ट में आई बातें चौंकाने वाली है। रिपोर्ट में छात्रा की मौत तेजाब से जलने से नहीं बल्कि आग से जलना बताया गया है। उसमें लिखा गया है कि छात्रा 30 प्रतिशत आग से झुलसी थी। आग से झुलसने की वजह से उसकी मौत हुई है। यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सही है तो पुलिस की प्रारंभिक जांच गलत थी। मामले की लीपापोती करने के लिए आनन फानन में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि, इस मामले में एसएसपी आशीष भारती कुछ बोलने को तैयार नहीं है। उन्होंने स्वीकार किया दिल्ली से रिपोर्ट आ गई है। अभी तक उसका अध्ययन नहीं किया गया है। रिपोर्ट पढऩे के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। रिपोर्ट में जो बाते आईं है उसके बारे में यहां के चिकित्सकों से भी राय ली जाएगी उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

----------------------

भागलपुर में जल संसाधन मंत्री

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने रविवार को डीआरडीए में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बाढ़ कटाव से निपटने की पूरी तैयारी हो चुकी है। जिले में 43 योजनाओं पर काम पूरा हो गया है, जहां कहीं थोड़ा सा अधूरा है। उसे जिला प्रशासन को तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा तटबंध की सुरक्षा के लिए प्रत्येक किलोमीटर पर एक चौकीदार की नियुक्ति होगी। फ्लड फाइटिंग और कटाव निरोधक कार्य किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की बाढ़ के समय कुछ हिस्सा तो डैमेज होता है, यदि नए निर्माण डैमेज नहीं होंगे तो तटबंध टूट सकते हैं।

तटबंधों की होगी सुरक्षा : सभी तटबंध पूरी तरह सुरक्षित हैं। प्रत्येक तटबंध पर कैंप कार्यालय स्थापित किए गए हैं। जहां चौबीस घंटे अभियंताओं को मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। तटबंधों की सुरक्षा के लिए होमगार्ड के जवान भी तैनात रहेंगे। चौबीस घंटे ट्रैक्टर पर हैलोजन लाइट व जेनरेटर लगाया जाएगा। ये बातें राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहीं। वह शनिवार को नवगछिया में गंगा और कोसी के कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण कर रहे थे।

----------------------

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। आठ पदों के लिए 27 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। 25 जून को चुनाव के लिए वोट पड़ेंगे। भागलपुर में तीन पुलिस गुट मैदान में हैं। इसके अलावा कुछ लोगों ने निर्दलीय भी कुछ पदों के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया है। सभी गुटों ने अपने अपने जीत का दावा भी करना शुरू कर दिया है। इस चुनाव में पुलिस लाइन के सभी हवलदार, सिपाही, चालक सिपाहियों, महिला सिपाही वोट डालेंगी।

----------------------

चंपा रेल पुल को नए सिरे बनाएगा रेलवे

ब्रिटिश शासन में अकबरनगर-नाथनगर के बने चंपा रेल पुल संख्या-164 (अप लाइन) को रेलवे अब नए सिरे से बनाएगा। पूर्व रेलवे मुख्यालय के निर्देश पर निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 10 जुलाई को टेंडर बिड खुलेगा। पुल का निर्माण दो चरणों में पूरा होगा। अप लाइन वाले रेल पुल के निर्माण पर 9.54 करोड़ खर्च होंगे। पुल बनने के बाद अप लाइन पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी। दरअसल, इस रेल पुल की हालत काफी जर्जर है। इस कारण ट्रेनों का परिचालन 30 से 40 किमी की रफ्तार से कॉशन पर हो रहा है। पूर्व रेलवे मुख्यालय ने पुल को नया बनाने की योजना तैयार की है।

दो फेज में होगा निर्माण का काम : अप लाइन पर बनने वाले नए पुल पर दो फेज में काम चलेगा। पहले फेज में गर्डर बदले जाएंगे। वहीं, दूसरे फेज में पाया को मजबूत किया जाएगा। गर्डर बदलने पर 5.23 करोड़ और पाया मजबूतीकरण पर 4.31 करोड़ खर्च होंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी