मौसी के घर से भाई-बहन के संग लौटे भगवान जगन्नाथ Bhagalpur News

शोभायात्रा मंदिर प्रागंण से निकल कर नया बाजार कोतवाली चौक स्टेशन चौक वेरायटी चौक खलीफाबाग तथा बूढ़ानाथ चौक होते हुए पुन मंदिर प्रागंण पहुंची।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 10:58 AM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 10:58 AM (IST)
मौसी के घर से भाई-बहन के संग लौटे भगवान जगन्नाथ Bhagalpur News
मौसी के घर से भाई-बहन के संग लौटे भगवान जगन्नाथ Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। सखीचंद घाट स्थित मंदिर, गिरधारी साह राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी और नाथनगर के मंदिरों ने अपने-अपने क्षेत्र में भगवान जगन्नाथ को नगर भ्रमण के लिए रथ यात्रा निकाली गई। इस रथ यात्रा में गाजे बाजे के साथ बड़ी संख्या में में श्रद्धालु नर-नारियां शामिल हुई।

भगवान की जयकारे के साथ हर कोई खुद को धर्म के भागी बनाने को आतुर दिखे। भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा जिस मार्ग से गुजर रही थी वह पूरा मार्ग जयकारे गूंजायमान हो रहा था। मौसी के घर से बहन सुभद्रा और भाई बलराम के संग लौट रहे भगवान का दर्शन पा लेने को हर कोई उत्सुक थे।

यह शोभायात्रा मंदिर प्रागंण से निकल कर नया बाजार, कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, वेरायटी चौक, खलीफाबाग तथा बूढ़ानाथ चौक होते हुए पुन मंदिर प्रागंण पहुंची। जहां पूजन, श्रृंगार एवं आरती के साथ भगवान को महाभोग लगाया गया। पंडित सौरभ मिश्रा ने बताया कि पूजा अर्चना की समाप्ति के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया गया।

इधर राधा-कृष्ण ठाकुरबाडी से निकाली गई शोभायात्रा भी शहर में लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। दुकानदार संघ के संयोजक प्रवीण कुमार ने बताया कि उक्त मंदिर का गौरवशाली इतिहास है। यहां आने वाले हर भक्तों की मुरादें पूरी होती है। रथ यात्रा में भारी संख्या में भक्तगण धर्म ध्वज के साथ शामिल हुए। यह रथ यात्रा स्टेशन चौक, कोतवाली, नया बाजार, जोगसर, खलीफाबाग एवं वेरायटी एवं लोहा पट्टी होते हुए पुन मंदिर प्रागंण पहुंची। इस शोभायात्रा को सफल बनाने में पंडित राजीव तिवारी, डॉ. साम्बे, मिथिलेश, सुभाष, महादेव, जगदीश, दिलीप, नंद किशोर, सुभाष चंद्र दुबे सहित अन्य का सक्रिय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी