Coronavirus Munger Update : अब जिला की सीमा पर रहेगी सीसीटीवी कैमरे की नजर

Coronavirus Munger News Update कोरोना के खिलाफ चल रही जंग का नेतृत्व कर रही प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने लगातार नौंवें दिन वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 29 Apr 2020 09:53 AM (IST) Updated:Wed, 29 Apr 2020 04:53 PM (IST)
Coronavirus Munger Update : अब जिला की सीमा पर रहेगी सीसीटीवी कैमरे की नजर
Coronavirus Munger Update : अब जिला की सीमा पर रहेगी सीसीटीवी कैमरे की नजर

मुंगेर, जेएनएन। Coronavirus Munger News Update : मुंगेर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को यहां के सदर बाजार जमालपुर के और दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए। इसके अलावा अररिया और बांका निवासी एक-एक व्यक्ति छपरा में संक्रमित मिला। अब मुंगेर में 92 लोग कोरोना से संक्रमित पाए हैं। हालांकि इसमें 11 स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। मुंगेर का जमालपुर सबसे बड़ा हॉटस्‍पाट बना हुआ है।

कोरोना के खिलाफ चल रही जंग का नेतृत्व कर रही प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने लगातार नौंवें दिन वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने को लेकर की जा रही कार्रवाई की बिंदुवार समीक्षा की। प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी स्थलों को चिह्नित करें। जिला की सीमा में प्रवेश करने वालों पर पैनी नजर रखें। जिला की सीमा में प्रवेश स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाएं और मजबूत बैरेकेडिंग कराएं। वहीं, जांच कीट की उपलब्धता की जानकारी लेने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि विभाग से लगातार जांच कीट की मांग करें। ताकि, ससमय मरीजों के सैंपल की जांच हो सके। कीट की कमी के कारण जांच में व्यवधान नहीं पहुंचे, यह सुनिश्चित कराएं। वहीं, जमालपुर के नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद को परीक्षण कार्य को लेकर क्षेत्र में लगातार माइङ्क्षकग कराने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कंटेनमेंट जोन में शामिल चार वार्डों के अलावा बफर जोन के रूप में चयनित वार्ड संख्या 10, 11, 12, 24, 25, 26 के सभी संदिग्धों की जांच पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वहीं, रेड जोन में कार्य कर रहे सभी चिकित्सक, जांच टीम के सदस्य एवं कोरोना वारियर्स के रूप में काम करने वाले पुलिस जवान, सफाई कर्मी और अन्य विभागों के कर्मी को अनिवार्य रूप से मास्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जबकि, मेडिकल टीम को प्राथमिकता के आधार पर ग्लब्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सब्जी, फल एवं किराना दुकान अब सुबह में छह से आठ और शाम में चार बजे से छह बजे तक ही खुलेंगे। प्रमंडलीय आयुक्त ने इस निर्देश का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए। दवा दुकानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। अबतक जिला में कुल 91 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमें से 79 इलाजरत हैं। उन सभी को जिले के आइसोलेशन केंद्र में रखा गया है। जबकि, 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को पटना भेजा गया है। वहीं, संक्रमित मरीजों के परिजन को होम क्वारंटाइन रखा गया है।

बैठक में डीआइजी मनु महाराज, डीएम राजेश मीणा, एसपी लिपि ङ्क्षसह, आयुक्त के सचिव जैनेंद्र कुमार, एडीएम विद्यानंद सिंह, डीडीसी संजय कुमार, सिविल सर्जन के. पुरुषोत्तम, उप निदेशक जनसंपर्क दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।

डीएम के निर्देश पर बना पांच क्वारंटाइन सेंटर

डीएम के निर्देश के आलोक में धरहरा बीडीओ डॉ प्रभात रंजन ने प्रखंड के पांच जगहों पर प्रखंडस्तरीय क्वारंटाइन सेंटर बनाया है। बीडीओ ने बताया कि कुमार रामानंद स्मारक विद्यालय धरहरा में 100, मध्य विद्यालय महरना में 80, बीआरसी फूलका में 100, मध्य विद्यालय मोहनपुर 100, बुनियादी विद्यालय घटबारी 100 लोगों के रहने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। क्वारंटाइन सेंटर में अंचल निरीक्षक,राजस्व कर्मचारी,प्रखंड समन्वयक स्वच्छता,सहायक शिक्षकों के साथ ही पंचायत सचिव को नियुक्त किया गया है।

कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए बनाए गए छह क्यूआरटी

कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए लॉकडाउन का बेहतर तरीके से अनुपालन कराया जाना जरूरी है। एसपी लिपि सिंह ने कोविड-19 से जुड़े कार्यों को सुगमतापूर्वक निष्पादन कराने के लिए छह क्विक रिस्पांस टीमों का गठन किया है। एसपी ने बताया कि मुंगेर जिला में छह क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है। क्यूआरटी का काम लॉक डाउन का अनुपालन कराना और कोरोना संक्रमित इलाकों में सघन गश्ती के अलावा विधि व्यवस्था संधारण भी होगा।

chat bot
आपका साथी