लापता दुकानदार का कोलकाता में मिला अंतिम बार टावर लोकेशन

चार दिनों से लापता आशीष जायसवाल का अब तक कोई सुराग नहीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Jul 2018 03:13 PM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2018 03:13 PM (IST)
लापता दुकानदार का कोलकाता में मिला अंतिम बार टावर लोकेशन
लापता दुकानदार का कोलकाता में मिला अंतिम बार टावर लोकेशन

पूर्णिया। बहुमंजिला मार्केट में दुकान चलाने वाले चार दिनों से लापता आशीष जायसवाल का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उनका मोबाइल लगातार ऑन-ऑफ हो रहा है जिस आधार पर पुलिस टीम अनुसंधान में जुटी हुई है। आशीष के मोबाइल का अंतिम टावर लोकेशन कोलकाता में मिला। इसके बाद से लगातार मोबाइल बंद आ रहा है। आशीष के सकुशल बरामदगी के लिए परिजन के साथ बहुमंजिला मार्केट के सभी दुकानदार एसपी से मिले। एसपी ने अनुसंधान जारी होने की बात कहकर जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया है। एसपी विशाल शर्मा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम लापता दुकानदार की तलाश कर रही है। वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कोलकाता में मिलने वाले टावर लोकेशन वाले स्थान की ओर पुलिस टीम रवाना भी हुई है। वहीं परिजन लगातार उसके मोबाइल पर फोन लगाकर और वाट्सएप पर संपर्क करने का कोशिश कर रहे हैं। परिजन का संपर्क नहीं होने पर परिजन की बेचैनी बढ़ी हुई है। परिजन ने पुलिस को दो लोगों पर आशंका जताते हुए नाम बताया। पुलिस दोनों लोगों से पूछताछ की तो आशीष के सट्टा एवं जुआ खेलने में दिलचस्पी की बात सामने आई है। बताया जाता है कि आशीष का संपर्क सट्टा और जुआ खेलने वालों से है। वह पूर्णिया सहित अन्य जगहों के व्यक्ति के साथ सट्टा खेलता था। यह बात सामने आने के बाद पैसे की लेन-देन में आशीष के किसी के चंगुल में फंसने की आशंका गहरा गई है। अब उसके पास दो लाख रुपये होने की बात भी उसके लापता होने पर सवाल खड़ा हो रहा है। आशीष जब शुक्रवार की सुबह घर से सुबह नौ बजे निकले तो बिना दुकान खोले गुलाबबाग चले गए। सुबह से लेकर दोपहर बाद तक वह किसके साथ थे और कहां थे इस बात की जानकारी भी अब तक नहीं मिल पाई है। गुलाबबाग क्षेत्र में किसके पास थे और क्या कर रहे थे पुलिस इसकी सूचना भी एकत्रित कर रही है।

दो बार वाट्सएप हुआ ऑन

सोमवार को आशीष का वाट्सएप दो बार लास्ट सीन दिखा है। सुबह 6:36 बजे और सुबह 10:07 बजे लास्ट सीन दिखा है। परिजन वाट्सएप पर मैसेज भेज रहे हैं मैसेज पढ़ा जा रहा है लेकिन कोई जवाब नहीं आ रहा है। रविवार की शाम आशीष के मोबाइल नंबर 8002892928 से पत्नी के मोबाइल पर एक 25 सेकेंड का चेहरा पर सूजन और चोटिल अवस्था में सोया हुआ वीडियो आने के बाद अनहोनी की आशंका जता रहे है। आशीष के छोटे भाई मिलन ने बताया कि कोलकाता में उसका टावर लोकेशन मिला है लेकिन वहां उसका कोई परिचित और परिजन नहीं रहते हैं। उसने पुलिस को तीन लोगों पर आशंका जाहिर कर तीनों लोगों का नाम भी दिया है। पुलिस परिजन से संपर्क कर आशीष के दोस्त एवं उसके दिनचर्या की जानकारी लेकर अनुसंधान कर रही है।

chat bot
आपका साथी