KK Pathak: फर्जी शिक्षकों पर केके पाठक के विभाग का चला हंटर, कइयों की गई नौकरी; अगली सूची भी तैयार

KK Pathak बिहार में केके पाठक का शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था को सुधारने में हरसंभव जुटा है। इसके लिए छात्रहित में लगातार एक से बढ़कर एक फैसले लिए जा रहे हैं। अब इस बीच बिहार के भागलपुर में फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे शिक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी हो गई है। कइयों को पहचान कर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है।

By Abhishek Prakash Edited By: Shashank Shekhar Publish:Sun, 24 Mar 2024 02:21 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2024 02:21 PM (IST)
KK Pathak: फर्जी शिक्षकों पर केके पाठक के विभाग का चला हंटर, कइयों की गई नौकरी; अगली सूची भी तैयार
KK Pathak: फर्जी शिक्षकों पर केके पाठक के विभाग का चला हंटर, कइयों की गई नौकरी (फाइल फोटो)

HighLights

  • फर्जी 114 शिक्षकों में 52 शिक्षकों को किया गया बर्खास्त
  • 62 शिक्षकों की बर्खास्तगी के लिए तैयारी तेज कर दी गई

जागरण संवाददाता, भागलपुर। KK Pathak बिहार के भागलपुर में जिला शिक्षा विभाग द्वारा फर्जी कागजत पर वर्षों से नौकरी करने वाले जिले के 52 नियोजित शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश के बाद जिले के फर्जी शिक्षकों में से जिला शिक्षा विभाग के मुताबिक, अब तक 52 शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है।

62 अन्य शिक्षकों की बर्खास्तगी के लिए भी तैयारी तेज कर दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 25 मार्च तक में सभी नियोजन इकाई को बर्खास्त करने निर्देश दिया है।

शिक्षा विभाग के द्वारा जारी सूची के मुताबिक, भागलपुर जिले में प्रखंडवार फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षकों की संख्या में नवगछिया के 11, पीरपैंती के 10, नाथनगर, गोराडीह, सुलतानगंज, सबौर व नगर निगम से एक-एक, रंगरा के दो, बिहपुर के 38, सन्हौला के तीन, खरीक के 18, गोपालपुर के 5, कहलगांव के 9, जगदीशपुर के 3, शाहकुंड के 4 और नारायणपुर के 6 शिक्षक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- 

Bank Holidays in March 2024: बैंक में अगले सप्ताह कई दिन रहेगी छुट्टी, RBI ने इस तारीख को दिया खोलने का निर्देश

बिहार जा रही बस हाईवे पर पेड़ से टकराई, सवारियों की निकल गई चीख; सवार थे 62 लोग- इतने हो गए घायल

chat bot
आपका साथी