kathir crime : मार्निंग वाक के दौरान हत्या की थी योजना, हथियार समेत तीन बदमाश धराए

kathir crime हत्‍या की योजना बना रहे तीन अपराधियों को कटिहार पुलिस ने सोमवार को धर दबोचा। इसमें रामनगर निवासी विक्रम यादव विशाल झा एवं सिरसा के सूरज साह को गिरफ्तार किया गया। सभी से पूछताछ की जा रही है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Mon, 07 Dec 2020 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2020 05:16 PM (IST)
kathir crime : मार्निंग वाक के दौरान हत्या की थी योजना, हथियार समेत तीन बदमाश धराए
शहर के लोहियानगर चौक के समीप से किया गया गिरफतार।

कटिहार, जेएनएन। शहर के लोहियानगर चौक के समीप अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि हथियार से लैस बाइक सवार बदमाशों द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, सहायक थानाध्यक्ष राजेश कुमार, के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

छापेमारी के क्रम में रामनगर निवासी विक्रम यादव, विशाल झा एवं सिरसा के सूरज साह को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अपराधियों के पास से एक ऑटोमेटिक सहित दो पिस्टल, चार गाोली, लूटी हुई बाइक, 56300 रूपया बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि 24 नवंबर को टिंकु सहनी पर एक लाख रूपया रंगदारी नहीं देने पर ललियाही के समीप गोली चलाई थी। यह गोली टिंकु के साथ बाइक पर बैठे काली सिंह को लगी थी। गोलीबारी में काली सिंह जख्मी हो गए थे। एसपी ने बताया कि टिंकु की संलिप्तता भी जुआ, सट्टा के अवैध धंधे में रही है।

जेल में बंद कैदी के कहने पर हत्या की बना रहे थे योजना

पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कटिहार जेल में बंद मङ्क्षलगा के कहने पर मॉर्निंग वॉक के दौरान एक व्यक्ति की हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए पूर्णिया से कारबाइन खरीदने की योजना थी। हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए मङ्क्षलगा के कहने पर एक व्यक्ति ने 56300 रूपया एडवांस के तौर पर दिया था। अपने शिकार की तलाश में लोहियानगर चौक के समीप तीनों इक_ा हुए थे। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि पूर्णिया के विवेकानंद कॉलोनी से इसके दो साथी कुणाल कुमार एवं आकाश कुमार लोडेड आूॅटोमेटिक देसी पिस्टल एवं स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार हुआ है। गिरफ्तार अपराधियों पर नगर थाना में लूट, आम्र्स एक्ट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है। पकड़़े गए बदमाशों के क्राइम रिकार्ड को खंगाला जा रहा है।

chat bot
आपका साथी