बालक वर्ग में भुवालपुर व बालिका वर्ग में आशादीप की टीम ने मारी बाजी

नूरपुर मध्य विद्यालय में रविवार को कबड्डी का फाइनल मैच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 09:41 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 02:07 AM (IST)
बालक वर्ग में भुवालपुर व बालिका वर्ग में आशादीप की टीम ने मारी बाजी
बालक वर्ग में भुवालपुर व बालिका वर्ग में आशादीप की टीम ने मारी बाजी

भागलपुर। नूरपुर मध्य विद्यालय में रविवार को कबड्डी का फाइनल मैच खेला गया। बालक वर्ग में आशादीप और भुवालपुर की टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें भुवालपुर की टीम विजयी रही। वहीं, बालिका वर्ग में आशादीप और भुवालपुर की टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें आशादीप की टीम विजयी रही। बालक वर्ग में बेस्ट रेडर भुवालपुर के साकेत एवं बेस्ट कैचर अखिलेश को घोषित किया गया। वहीं, बालिका वर्ग में बेस्ट रेडर आस्था रानी एवं बेस्ट कैचर आकृति रानी को घोषित किया गया। उभरता सितारा का खिताब माधोपुर की डॉली कुमारी को मिला।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के महानिदेशक जटाशकर चौधरी, युवा चेतना क्लब के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार आलोक एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे। मैच में रेफरी की भूमिका में जितेंद्र कुमार जीतू एवं जितेंद्र मणि राकेश थे।

chat bot
आपका साथी