जेएलएनएमसीएच के इमरजेंसी से मरीज का पर्चा गायब

जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में एक बार फिर ऑपरेशन थिएटर से मरीजा का पर्चा गायब हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 07:53 AM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 07:53 AM (IST)
जेएलएनएमसीएच के इमरजेंसी से मरीज का पर्चा गायब
जेएलएनएमसीएच के इमरजेंसी से मरीज का पर्चा गायब

भागलपुर। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के विभागों से मरीजों का बेड हेड टिकट (बीएचटी) यानी पर्चा गायब होना कोई नई बात नहीं है। इस बार शिशु विभाग में बेड 61 पर भर्ती साढ़े तीन वर्षीय मनखुश का बीएचटी गायब हो गया। 28 घंटे के बाद डूप्लीकेट बीएचटी बनाया गया, तब जाकर बच्चे का पुन: इलाज प्रारंभ किया गया। बच्चे की छाती में पानी है।

इमरजेंसी के ओटी से बीएचटी गायब हुआ

रंगरा निवासी जालिम यादव के बेटे मनखुश को 12 जनवरी को भर्ती किया गया था। छाती का पानी एक बार इमरजेंसी के केजुअल्टी ऑपरेशन थियेटर (सीओटी) में निकाला जा चुका है। सात फरवरी को फिर तकरीबन 11 बजे इमरजेंसी सीओटी लाया गया। पानी निकालने के बाद बीएचटी गायब हो गया। परिजन लगातार बीएचटी के लिए नर्सो के पास जाते रहे लेकिन बीएचटी नहीं मिला। परिजन ने बताया कि कई घटों के बाद चिकित्सक बच्चे को देखने आए, शुक्रवार को डूप्लीकेट बीएचटी बनाया गया।

आयुष्मान योजना के तहत इलाज के लिए दिया आवेदन

मनखुश के पिता ने कहा कि इलाज में 10 हजार ये ज्यादा राशि खर्च हो गई। अब मेरे पास इलाज के लिए राशि नहीं है। अस्पताल अधीक्षक को आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज करवाने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि अस्पताल की आइसीयू के समीप आयुष्मान कार्यालय में गया, राशन कार्ड भी है लेकिन कार्ड नहीं बनाया गया। शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. केके सिन्हा ने कहा कि बीएचटी मिल गया है। एक दवा को छोड़कर सारी दवाएं अस्पताल से मिल रही हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने कहा कि बीएचटी मामले में विभाग की नर्सो से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

chat bot
आपका साथी