जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने को कटानी होगी दो हजार की नाजिर रसीद

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दिया है। जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को नामांकन पत्र दाखिल करने के पूर्व दो हजार रुपये का नाजिर रसीद कटाना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 08:30 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:38 PM (IST)
जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने को कटानी 
होगी दो हजार की नाजिर रसीद
जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने को कटानी होगी दो हजार की नाजिर रसीद

भागलपुर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दिया है। जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को नामांकन पत्र दाखिल करने के पूर्व दो हजार रुपये की नाजिर रसीद कटानी होगी। नाजिर रसीद प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित निर्देशन शुल्क जमा कर कोषागार से चालान प्राप्त करना होगा या फिर नकद राशि जमा कर नाजिर रसीद ले सकते हैं। महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़े वर्ग के लोगों को एक हजार रुपये जमा करना होगा। एक व्यक्ति एक साथ एक से अधिक पदों के लिए चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन उसे अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग निर्देशन शुल्क जमा करना होगा।

ग्राम कचहरी के पंच व ग्राम पंचायत के सदस्य के लिए चुनाव लड़ने वालों को 250 रुपये निर्देशन शुल्क जमा कर नाजिर रसीद कटानी होगी। महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़े वर्ग के लोगों को 125 रुपये का नाजिर रसीद कटाना होगा। ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम कचहरी के सरपंच, पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को एक हजार रुपये का निर्देशन शुल्क जमा कर नाजिर रसीद लेना होगा। महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़े वर्ग के लोगों को पांच सौ रुपये शुल्क जमा करना होगा। निर्देशन शुल्क वापस नहीं होगा।

.............

एक से अधिक पद के लिए लड़ सकते चुनाव

एक व्यक्ति एक साथ एक से अधिक पद के चुनाव लड़ सकते हैं। अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग नाजिर रसीद कटाना होगा और नामांकन पत्र भरना होगा। ऐसा प्रत्येक व्यक्ति जिसका नाम किसी पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में है, वह चुनाव लड़ सकते हैं।

..................

3290 मतदान केंद्रों पर होगा चुनाव

इस बार पंचायत चुनाव 3290 मतदान केंद्रों पर होगा। इन मतदान केंद्रों पर 17 लाख 45 हजार 407 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। विधानसभा चुनाव में जहां मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ गई थी, वहीं पंचायत चुनाव में मतदान केंद्रों की संख्या घट गई है। 2016 में हुए चुनाव में सात सौ मतदाता पर एक मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस बार 850 मतदाता एक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले के सभी 3120 वार्डो में मतदान केंद्र बनाया गया है। 156 मतदान केंद्र पर 850 से अधिक मतदाता हैं। ऐसे मतदान केंद्र के बगल में सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 32 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिसका भवन क्षतिग्रस्त है या फिर कटाव में विलीन हो गया है। यहां चलंत मतदान केन्द्र बनाने की योजना है।

...................

खर्च का ब्योरा नहीं देने वालों की मांगी सूची

2016 में पंचायत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के संबंध में चुनाव आयोग ने जानकारी मांगी हे। आयोग ने वैसे अभ्यर्थियों की सूची मांगी जिन्होंने समयसीमा के अंदर चुनाव खर्च की जानकारी नहीं दी है। ऐसे अभ्यर्थियों की सूची पूर्ण विवरण के साथ मांगी गई है।

chat bot
आपका साथी