Indian Railways : दिवाली और छठ में ट्रेनें फुल, घर पहुंचना होगा मुश्किल, जानिए... आप क्‍या करें

Indian Railways इस बार बाहर रह रहे लोंगों को घर पहुंचने और यहां से जाने में लोगों को परेशानी हो रही है। जिन यात्रियों ने पहले से टिकटें करा रखी हैं वैसे यात्री तो पर्व में आसानी से पहुंच सकेंगे। आरक्षण नहीं कराने वालों को काफी परेशानी होगी।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 01:06 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 01:06 PM (IST)
Indian Railways :  दिवाली और छठ में ट्रेनें फुल, घर पहुंचना होगा मुश्किल, जानिए... आप क्‍या करें
पर्व के दौरान रेल यात्रियों को काफी परेशानी होगी।

भागलपुर, जेएनएन। इस बार लोकआस्था का महापर्व भले ही कोरोना के बीच होगा, लेकिन छठ को लेकर लोगों में आस्था कम नहीं हुई है। देश के अलग-अलग शहरों में रहने वाले लोग इस पर्व शामिल होने के लिए घर जरूर पहुंचते हैं। इस बार लोगों को घर पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जिन लोगों ने पहले से टिकटें करा रखी हैं, वैसे लोग तो पर्व में आसानी से पहुंच सकेंगे, लेकिन आरक्षण नहीं कराने वाले लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ेगी। वजह है ट्रेनों में आरक्षण की लंबी प्रतीक्षा सूची। दिल्ली, हावड़ा, यूपी, बेंगलुरु, सूरत और गुजरात से आने वाली पूजा स्पेशल और अन्य दूसरी ट्रेनों में 21 नंवबर तक कोई जगह नहीं है। 14 नवंबर को दीपावली और 18 से छठ महावर्प की शुरू हो रहा है।

तत्काल कोटा की लोगों की उम्मीद

सीट नहीं होने के कारण पर्व में लोगों को घर आने वाले लोगों को जैसे-तैसे घर पहुंचना पड़ेगा। ऐसे में तत्काल टिकट से राहत मिलने की उम्मीद है। विभिन्न शहरों में नौकरी, रोजगार या अध्ययन कर रहे लाखों लोग इन दोनों पर्व में शामिल होने के लिए घर पहुंचते हैं। परेशानी से बचने के लिए कई ने पहले से ही ट्रेनों में आरक्षण करा लिया है। जो लोग अंतिम समय में आरक्षण लगाने की आस लगाए बैठे हैं, उनके लिए अब ट्रेनों में आरक्षण मिलना संभव दिखाई नहीं दे रहा है।

नवगछिया रूट में भी जगह नहीं

छठ बिहार का महापर्व होने के कारण ट्रेनों में आरक्षण का डिमांड बिहार की तरफ आने वाली ट्रेनों में है। इनमें विक्रमशिला कोविड स्पेशल एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल स्पेशल, नवगछिया रूट की अवध आसाम, कर्म भूमि स्पेशल में लंबी वेटिंग लिस्ट है।

इन गाडिय़ों में 21 नंवबर जगह नहीं

-आनंद विहार टर्मिनल -भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस कोविड स्पेशल

-दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस कोविड स्पेशल

-आनंद विहार टर्मिनल -भागलपुर पूजा स्पेशल

-आनंद विहार टर्मिनल -भागलपुर पूजा स्पेशल

-गांधीधाम-भागलपुर पूजा स्पेशल

-सूरत-भागलपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस

-हावड़ा -जमालपुर स्पेशल

-दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल कोविड स्पेशल

मुख्‍य बातें

-दिल्ली, हावड़ा, बेंगलुरु, यूपी और गुजरात की ट्रेनों में 21 नंवबर तक कोई जगह नहीं

-छठ बाद वापसी में भी करना होगा जद्दोजहद, गाडिय़ों में प्रतीक्षा की लंबी सूची

-02 टे्रनें भागलपुर से आनंद विहार के बीच चल रही पूजा स्पेशल बनकर

-01 ट्रेन का भागलपुर-गांधीधाम के बीच हो रहा स्पेशल बनकर परिचालन

-03 ट्रेनें भागलपुर से दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल के लिए चल रही है

-01 ट्रेन साप्ताहिक है भागलपुर-यशवंतुपर के बीच

-01 ट्रेन द्वि-साप्ताहिक है भागलपुर-सूरत के बीच

-01-01 ट्रेन हावड़ा और देवघर-अगरतल्ला के बीच चल रही है

chat bot
आपका साथी