पटना-हावड़ा रूट पर बड़हिया में रेल चक्का जाम 34 घंटे के बाद समाप्‍त, 15 दिन के बाद से कई ट्रेनों का यहां होगा ठहराव, जानिए

भारतीय रेल पटना-हावड़ा रूट पर बड़हिया रेलवे स्‍टेशन में रेल चक्का जाम 34 घंटे के बाद समाप्‍त हो गया। 15 दिन के बाद कई ट्रेनों का यहां होगा ठहराव। 15 दिनों में हटिया-पटना-हटिया पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का होगा ठहराव। शेष सात ट्रेनों के लिए 60 दिनों तक करें इंतजार।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Mon, 23 May 2022 08:26 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2022 11:02 PM (IST)
पटना-हावड़ा रूट पर बड़हिया में रेल चक्का जाम 34 घंटे के बाद समाप्‍त, 15 दिन के बाद से कई ट्रेनों का यहां होगा ठहराव, जानिए
बड़हिया रेलवे स्टेशन पर दानापुर के एडीआरएम विभूति भूषण गुप्ता, लखीसराय के डीएम संजय कुमार सिंह व एसपी पंकज कुमार।

संवाद सूत्र, बड़हिया (लखीसराय)। पटना-हावड़ा रेल लाइन के बड़हिया स्टेशन पर आठ जोड़ी ट्रेनों के ठहराव को लेकर 34 घंटे से जारी चक्का जाम आंदोलन सोमवार की शाम को समाप्त हो गया। वीसी के माध्यम से जुड़े दानापुर के डीआरएम से हुई वार्ता के आलोक में लखीसराय के डीएम संजय कुमार सिंह एवं दानापुर के डीआरएम विभूति भूषण गुप्ता ने लिखित आश्वासन पत्र आंदोलन कर रहे लोगों के शिष्टमंडल को दिया। इसके तहत 15 दिनों के अंदर हटिया-पटना-हटिया पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस का ठहराव 15 दिनों के अंदर बड़हिया स्टेशन पर दिया जाएगा। इसके बाद भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस का भी ठहराव होगा। इसके बाद 60 दिनों के अंदर शेष छह ट्रेनों का ठहराव रेलवे बोर्ड की रिव्यू के बाद दिया जाएगा। इससे पहले सात दौर की वार्ता दोनों पक्षों में हुई लेकिन हल नहीं निकल सका। इस कारण आंदोलनकारी उग्र भी होते रहे। कई बार आंदोलनकारियों ने नोक झोंक भी की। इधर रविवार की सुबह रेल चक्का जाम के बाद सोमवार तक 55 जोड़ी ट्रेनों का रूट बदला गया जबकि 36 ट्र्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया था। हालांकि शाम को आंदोलन समाप्त होने के बाद रात की ट्रेनों को फिर से इसी रूट से चालने की बात रेलवे के अधिकारी ने कही।

बड़हिया में कोरोना के पूर्व रुकती थी 33 जोड़ी ट्रेने

बड़हिया रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के पूर्व 33 जोड़ी ट्रेनें रुकती थी। उसमें से अपर इंडिया एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस, हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर सहित कई ट्रेनें समाप्त कर दी गई। कोरोना काल के बाद चलने वाली 24 जोड़ी ट्रेनों में से बड़हिया में काफी मशक्कत के बाद 16 जोड़ी ट्रेनें रुक रही है। अन्य ट्रेनों के ठहराव को मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने जनवरी 2021 में सात दिन तक आमरण अनशन एवं 25 जुलाई को आठ घंटा तक रेल जाम किया गया था। अभी भी आठ जोड़ी ट्रेनों का ठहराव बड़हिया स्टेशन पर नहीं है।

इन ट्रेनों के ठहराव की थी मांग

18181 व 18182 टाटा-थावे लिंक एक्सप्रेस, 13105 व 13106 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस, 15647 व 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 12335 व 12336 भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 13420 व 13421 भागालपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस, 13413 व 3414 मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, 13483 व 13484 मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, 18621 व 18622 पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस एवं 28181व 28182 टाटा कटिहार ल‍िंंक एक्सप्रेस तथा डुमरी एवं धीराडाढ़ हाल्ट पर मोकामा-किऊल, किऊल मोकामा एवं हावड़ा मोकामा पैसेंजर ट्रेन का ठहराव देने की मांग की जा रही थी।

डीएम संजय कुमार सिंह ने दिया धैर्य का परिचय

बड़हिया में रेल ठहराव को लेकर हुए 34 घंटा महाजाम के दौरान लखीसराय डीएम संजय कुमार सिंह ने काफी धैर्य का परिचय दिया। उनके प्रयास से आखिर सातवें दौर की वार्ता में सफल हुई। छह दौर की वार्ता में काफी नोक झोंक हुई लेकिन उन्होंने लगातार धैर्य का पालन करते हुए आंदोलनकारी एवं रेल विभाग के बीच सेतु का कार्य करते हुए रेल आंदोलन को समाप्त कराने में सफलता पाई। डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि वे जनहित के साथ हैं। रेलवे को स्थानीय लोगों की मांगों पर विचार करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी