भाजपा कार्यालय में श्रम संसाधन मंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की सुनी फरियाद

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त समाज निर्माण का एनडीए ने संकल्प लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 04:14 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 04:14 PM (IST)
भाजपा कार्यालय में श्रम संसाधन मंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की सुनी फरियाद
भाजपा कार्यालय में श्रम संसाधन मंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की सुनी फरियाद

लखीसराय। बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त समाज निर्माण का एनडीए ने संकल्प लिया है। गठबंधन में घुसकर कतिपय लोगों द्वारा बदनाम करने की साजिश की जा रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लखीसराय जिला प्रशासन जिले को बालू खनन एवं दारू माफिया से मुक्त करे नहीं तो जिले के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपराध को बढ़ावा देने एवं युवाओं को गुमराह कर अपराध के रास्ते पर ले जाने वालों को चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंत्री श्री सिन्हा रविवार को जनसंवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। मंत्री श्री सिन्हा ने जिला प्रशासन द्वारा बालू खनन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर सवाल उठते हुए कहा कि जिला प्रशासन बालू की नीलामी की पूरी शर्तों को धरातल पर उतारे एवं शर्तों का पालन नहीं करने वाले संवेदकों पर कार्रवाई करे। मंत्री ने वाहन चालकों के बदले बालू माफिया पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। मंत्री ने कहा कि आज भी शराब की बिक्री एवं अवैध बालू खनन की शिकायत मिल रही है। लखीसराय प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी भवनों में शराबी व गजेंरी की भीड़ लगी रहने की जानकारी मिली है। मंत्री ने भाजपा जिला मंत्री धीरज कुमार के आवास पर कतिपय लोगों द्वारा किए गए हमले की घटना की ¨नदा की। इससे पहले जनसंवाद कार्यक्रम में शहर के वार्ड नंबर 12 नया टोला मोहल्ला के एक पीड़ित परिवार ने अपनी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लेने के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने की शिकायत की। बड़हिया टाल क्षेत्र के गिरधरपुर के ग्रामीण रामनिवास ¨सह सहित अन्य ने आवेदन देकर टाल क्षेत्र की तीन पंचायत को शेखपुरा जिला के घाट कुसुम्भा प्रखंड में शामिल करने का विरोध करते हुए आंदोलन की बात कही। जिला प्रेरक संघ के अध्यक्ष रमाकांत पाठक ने मंत्री से मिलकर बकाए मानदेय का भुगतान कराने एवं सरकार द्वारा सेवा समाप्त कर दिए जाने के कारण बेरोजगार हो जाने की बात कही। बिहार दैनिक यात्री संघ के प्रतिनिधियों ने मनकट्ठा स्टेशन पर यात्री सुविधा एवं कई ट्रेनों का ठहराव करवाने की मांग की तो कई लोगों ने जिले में नए सिरे से होने वाली डीलर बहाली में धांधली की आशंका जताते हुए पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया पूरी कराने की मांग की।

chat bot
आपका साथी