TMBU के हास्‍टलों से हटेगा अवैध कब्‍जा, हर कमरे के बाहर लिखा होगा नाम के साथ छात्र का पूरा ब्‍योरा

टीएमबीयू के हास्‍टलों से अवैध कब्‍जा हटेगा। इसके लिए विवि प्रशासन की ओर से नया निर्देश जारी किया गया है। हर कमरे के बाहर छात्रों के नाम के साथ पूरा विवरण लिखा होगा। साथ ही अवैध रूप से रहने वाले...!

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 08:21 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 08:21 PM (IST)
TMBU के हास्‍टलों से हटेगा अवैध कब्‍जा, हर कमरे के बाहर लिखा होगा नाम के साथ छात्र का पूरा ब्‍योरा
टीएमबीयू के हास्‍टलों से अवैध कब्‍जा हटेगा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) ने पीजी महिला और पुरुष छात्रावासों में अवैध रूप से रह रहे विद्यार्थियों को ढूंढ निकालने की तैयारी शुरू की है। विद्यार्थियों द्वारा कमरे पर अवैध कब्जा करना अब आसान नहीं होगा। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने डीएसडब्ल्यू डा. राम प्रवेश सिंह को निर्देशित किया है कि हास्टल में रहने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों को अपने कमरे के दरवाजे पर नाम के साथ शैक्षणिक जानकारियां देनी होगी।

छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को अपना नाम, विषय, सेमेस्टर और सत्र दरवाजे पर लिखकर चिपकाना होगा नामांकन रसीद भी दरवाजे पर शेयर करना होगा। डीएसडब्ल्यू ने सभी हास्टल के वार्डेन और अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे सभी विद्यार्थियों को इसके लिए सूचित कर दें।

-हास्टल में अवैध रूप से रहने वाले विद्यार्थियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

- अब नाम और शैक्षणिक जानकारी के साथ दरवाजे पर चिपकानी होगी नामांकन रसीद

- कुलपति ने डीएसडब्ल्यू को दिया है अनुपालन कराने का निर्देश

बगैर सूचना नहीं मिलती है जानकारी

नई व्यवस्था बनाने का उद्देश्य है कि किस कमरे में कौन से विद्यार्थी रहते हैं। यदि कभी कोई अधिकारी निरीक्षण के लिए जाते हैं तो कमरा बंद रहने के कारण उन्हें पता नहीं चलता कि किस कमरे में कौन रह रहा है। इसी का फायदा उठाकर विद्यार्थी अवैध रूप से कमरे में रहने लगते हैं।

कुछ दिनों पूर्व टीएमबीयू में अवैध विद्यार्थियों को हटाने का अभियान चलाया गया था। अधिकारियों की टीम हास्टल पहुंची तो अवैध रूप से रहने वाले विद्यार्थी कमरे में ताला लगाकर निकल गए थे। इससे अधिकारियों को जानकारी ही नहीं मिली कि किस कमरे में कौन से विद्यार्थी हैं। विश्वविद्यालय के कुछ हास्टलों से ऐसी शिकायतें मिलती हैं। इस वजह से विद्यार्थियों की पहचान मुश्किल हो जाती है। नई व्यवस्था के तहत इस स्थिति से निपटा जा सकेगा। विशेष परिस्थितियों में कमरे का दरवाजा बंद रहने पर भी उसमें रहने वाले विद्यार्थियों की जानकारी आसानी से मिल सकती है।

सभी हास्टलों के विद्यार्थियों को अपने नाम के साथ शैक्षणिक सूचनाएं दरवाजे पर शेयर करनी होगी। इसके साथ नामांकन रसीद को भी चिपकाना अनिवार्य है। कुलपति के निर्देश के बाद इसके अनुपालन का निर्देश दिया गया है। - डा. राम प्रवेश सिंह, डीएसडब्ल्यू टीएमबीयू 

chat bot
आपका साथी