28 दिसंबर से 15 फरवरी तक सप्ताह में दो दिन रद रहेगी फरक्का, जानिए... क्या है वजह

सुल्तानपुर होकर दिल्ली जाने वाली 13413 फरक्का एक्सप्रेस 31 दिसंबर से 11 फरवरी तक हर सोमवार को मालदा से नहीं चलेगी। जबकि दो जनवरी से 13 फरवरी तक हर बुधवार को दिल्ली से नहीं खुलेगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 24 Dec 2018 08:47 PM (IST) Updated:Fri, 28 Dec 2018 10:28 PM (IST)
28 दिसंबर से 15 फरवरी तक सप्ताह में दो दिन रद रहेगी फरक्का, जानिए... क्या है वजह
28 दिसंबर से 15 फरवरी तक सप्ताह में दो दिन रद रहेगी फरक्का, जानिए... क्या है वजह

भागलपुर [जेएनएन]। जनवरी और मध्य फरवरी तक उत्तर रेलवे में हर वर्ष लगने वाले कोहरे को देखते हुए रेलवे ने मालदा से दिल्ली जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस को अप और डाउन में दो दिन रद किया है। यह गाड़ी 28 दिसंबर से 15 फरवरी तक सप्ताह में पांच दिन ही मालदा-दिल्ली-मालदा के बीच चलेगी।

रेलवे के अनुसार सुल्तानपुर होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 13413 फरक्का एक्सप्रेस 31 दिसंबर से 11 फरवरी तक हर सोमवार को मालदा से नहीं चलेगी। जबकि 13414 डाउन दो जनवरी से 13 फरवरी तक हर बुधवार को दिल्ली से नहीं खुलेगी।

इसी तरह मालदा से फैजाबाद होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 13483 फरक्का एक्सप्रेस 28 दिसंबर से 15 फरवरी तक हर शुक्रवार को मालदा से नहीं चलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 13484 फरक्का एक्सप्रेस 30 दिसंबर से 17 फरवरी तक हर रविवार को दिल्ली से नहीं खुलेगी। फरक्का एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में दो रद होने से यात्रियों को काफी परेशानियां होगी। इस ट्रेन का दबाव विक्रमशिला एक्सप्रेस पर पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी