Events in Bhagalpur Today, 7th January 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. मंगलवार 7th January 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 09:13 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 09:13 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today, 7th January 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास
Events in Bhagalpur Today, 7th January 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. मंगलवार 7th January 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

बैठक : जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं की बैठक. बागबाड़ी में 11 बजे से

बैठक : चेंबर ऑफ कॉमर्स की, चेंबर कार्यालय में, 12:00 बजे 

परिचर्चा : आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में सात जनवरी 2020 (मंगलवार) को है। राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) क्यों? और बढ़ती जनसंख्या विकास के लिए चुनौती विषय पर परिचर्चा होगी। इस परिचर्चा में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देवश्री चौधरी भी आएंगी। देवश्री चौधरी पश्चिम बंगाल के रायगंज संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हैं। वहीं, परिचर्चा में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के राष्ट्रीय महासचिव गोलोक ​बिहारी राय, राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के प्रदेश सचिव राम निवास कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता प्रसून मोइत्रा भी वक्ता होंगे। परिचर्चा की अध्यक्षता पूर्व प्रति कुलपति प्रो डॉ पवन पोद्दार करेंगे। प्रो डॉ पवन पोद्दार तिमांविवि में पीजी वाणिज्य के एचओडी हैं। इस परिचर्चा कार्यक्रम के संयोजक हरविंद नारायण भारती और सहसंयोजक संतोष कुमार व योगेश पांडेय हैं। 

सम्मान : प्रसिद्ध बनारस घराने की अंतराष्ट्रीय कत्थक नृत्यांगना जयंतीमाला का बिहपुर में सम्मान, 12 बजे, डाकबंगला बिहपुर में

धरना : आठ सूत्री मांगों को लेकर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का sfc गोदाम बिहपुर के समक्ष धरना,11 बजे से

chat bot
आपका साथी