Events in Bhagalpur Today, 3rd February 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. सोमवार 3rd February 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 07:58 AM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 07:58 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today, 3rd February 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास
Events in Bhagalpur Today, 3rd February 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. सोमवार 3rd February 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। इंटर की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। इस बार जिला स्कूल, राजकीय बालिक उच्च विद्यालय, मोक्षदा गल्र्स स्कूल सहित पांच केंद्रों को आदर्श केंद्र बनाया गया है। पहली पाली में भौतिकी और दूसरी पाली हिंदी की परीक्षा है।

शिक्षकों का निष्ठा प्रशिक्षण : शाहकुंड, कहलगांव और पीरपैंती के प्रखंड संसाधन केंद्र में, 10 बजे से। पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आज पहला दिन है। तीनों स्थानों पर 150-150 शिक्षक और प्रधानाचार्य मौजूद रहेंगे। आज से निष्ठा प्रशिक्षण का 11वां बैच शुरू हो रहा है। यह प्रशिक्षण निष्ठा यानी नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स हॉलिस्टिक एडवांसमेंट द्वारा दिया जा रहा है। शाहकुंड में इस गैर आवासीय प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, जिप अध्यक्ष अनंत प्रसाद उर्फ टुनटुन साह और प्रमुख प्रतिनिधि रामविलास सिंह करेंगे। मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार बंधु, वेदानंद सिंह, खुशबू कुमारी एवं उदय प्रसाद चौरसिया हैं।प्रशिक्षण तब तक जारी रहेगा जब तक सभी शिक्षक प्रशिक्षित न हो जाए। इस ट्रेनिंग के माध्यम से स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति और योग्यता निखारने के लिए राष्ट्रीय पहल की जा रही है। प्रशिक्षण में शामिल सभी शिक्षकों से आॅन लाइन परीक्षा ली जाती है। निष्ठा द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का यह कार्यक्रम विश्व का लगभग सबसे बड़ा कार्यक्रम है। इसके तहत शिक्षकों को पूरी तरह योग्य बनाया जा रहा है। ताकि विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास हो सके। यहां बता दें कि सभी केआरपी को पटना में निष्ठा ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था। अब सभी केआरपी सभी प्रखंडों में जाकर शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।

1. परीक्षा : इंटर की विभिन्न केंद्रों पर 9 बजे से

2. बैठक : प्रखंड के वरीय अधिकारियों के साथ डीआरडीए में 11 बजे

chat bot
आपका साथी