Events in Bhagalpur Today, 29th January 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. बुधवार 29th January 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 07:45 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 07:45 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today, 29th January 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास
Events in Bhagalpur Today, 29th January 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. बुधवार 29th January 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

आज आएंगे डीआरएम, देखेंगे सुंदरीकरण का काम

पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक का निरीक्षण छह फरवरी को होगा। जीएम के आगमन को लेकर स्टेशन को संवारने का काम तेजी से चल रहा है। वर्टिकल गार्डन और पेंटिंग का काम अंतिम चरण में है। बुधवार को मालदा रेल मंडल के रेल मंडल प्रबंधक यतेंद्र कुमार जंक्शन पहुंचेंगे। यहां चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। स्टेशन पर सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। डीआरएम बुधवार को रात्रि विश्राम भागलपुर में ही करेंगे। गुरुवार को निरीक्षण करने के बाद रवाना होंगे। डीआरएम के निरीक्षण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

1. लोकार्पण : यशोधरा के लोकार्पण उत्सव राजहंस होटल में : दोपहर 12.00 बजे

2. बैठक : मेयर कक्ष में सरस्वती पूजा की तैयारी पर : दोपहर 2.00 बजे

3. निरीक्षण : मालदा डीआरएम का भागलपुर जंक्शन पर, शाम 6.00 बजे

4. नवगछिया एसपी निधि रानी एक बजे बिहपुर थाने का निरीक्षण करेंगी

5. गांधी विचार विभाग में 12 बजे, आयोजन दैनिक जागरण ने किया है 

6. सुंदरवती महिला महाविद्यालय भागलपुर में एक भारत स्वच्छ भारत को लेकर कार्यक्रम, 1.00 बजे

शिक्षकों का निष्ठा प्रशिक्षण : सुल्तानगंज प्रखंड संसाधन केंद्र, नाथनगर प्रखंड संसाधन केंद्र और जगदीशपुर के लोकनाथ उच्च विद्यालय में, 10 बजे से। पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आज तीसरा दिन है। तीनों स्थानों पर 150-150 शिक्षक और प्रधानाचार्य मौजूद रहेंगे। निष्ठा प्रशिक्षण का जिले में यह 10वां बैच है। पहले एक बैच में दो स्थानों पर प्रशिक्षण दिया जाता था। लेकिन अब एक बैच में तीन स्थानों पर प्रशिक्षण दिया जाने लगा। ताकि शीघ्र जिले के सभी प्रधानाचार्य और शिक्षक प्रशिक्षित हो जाएं। 

chat bot
आपका साथी