Events in Bhagalpur Today, 18th March 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. बुधवार 18th March 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 07:52 AM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 07:52 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today, 18th March 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास
Events in Bhagalpur Today, 18th March 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. बुधवार 18th March 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

आज से प्रात:कालीन न्यायालय, सात से एक बजे तक काम

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला जज अरविंद कुमार पांडेय ने सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए बुधवार से न्यायालय प्रात:कालीन कर दी है। जून के अंतिम शनिवार तक प्रात:कालीन न्यायालय चलेगी। प्रथम पाली सात बजे से साढ़े नौ बजे तक। साढ़े नौ बजे से 10 बजे तक विश्राम और 10.30 बजे से एक बजे तक दूसरी पाली की कार्यवाही चलेगी। जिला जज ने मंगलवार की इस आशय की सूचना जिला विधिज्ञ संघ को भेजी। संघ महासचिव संजय कुमार मोदी ने आम अधिवक्ताओं को बुधवार से आरंभ होने वाली प्रात:कालीन अदालत की जानकारी दे दी है। कोरोना को लेकर सुरक्षा को मद्देनजर गर्मी में लगने वाली मार्निंग कोर्ट को समय से पूर्व ही आरंभ किया गया है। गर्मी में प्रात:कालीन न्यायालय पूर्व से होती थी लेकिन कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए समय से पहले प्रात:कालीन न्यायालय की गई है।

प्रवचन : शाहकुंड के मानिकपुर गांव में प्रवचन सुबह 10 बजे से

कार्यशाला : कोरोना से बचाव को लेकर जेएलएमएमसीएच में 11 बजे से

शिविर : पेशाकर शिविर का तीसरा दिन, चैंबर ऑफ कामर्स कार्यालय में 1 बजे

chat bot
आपका साथी