Events in Bhagalpur Today, 12th December 2019, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. गुरुवार 12 दिसंबर 2019 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 08:16 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 08:16 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today,  12th December 2019, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास
Events in Bhagalpur Today, 12th December 2019, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. गुरुवार 12 दिसंबर 2019 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। अाज भागलपुर में बिहार सरकार के श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा का कार्यक्रम है। 

उद्घाटन : शिवम डिस्ट्रीब्यूटर्स का गौशाला के पास एमपीडी रोड में 11 बजे

मिलन समारोह: छात्र मिलन समारोह हिटाची आइटीआइ में 11 बजे

कार्यक्रम: टॉउन हॉल में भागलपुर महोत्सव को फैंसी ड्रेस 12 एवं कवि सम्मेलन 5 बजे

उद्घाटन: रेनबो किडस प्ले स्कूल का 3:30 बजे

शिक्षकों का निष्ठा प्रशिक्षण : सांतवें बैच का प्रशिक्षण खरीक और नारायणपुर प्रखंडों में होगा। खरीक प्रखंड में यह प्रशिक्षण राजकीय बुनियादी विद्यालय तेलघी में हो रहा है। पांच दिवसीय प्रशिक्षण गैर आवासीय है। शिक्षकों को प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक दिया जाएगा। आज प्रशिक्षण का दूसरा दिन है। निष्ठा यानी नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स हॉलिस्टिक एडवांसमेंट के तहत प्रशिक्षण में दोनों जगहों पर (खरीक और नारायणपुर प्रखंड) 150-150 शिक्षक और प्रधानाचार्य शमिल होंगे। शिक्षकों को केआरपी सह मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित करेंगे। एक बैच में जिले में दो स्थानों पर प्रशिक्षण दिया जाता है। 

chat bot
आपका साथी