Events in Bhagalpur Today 4th November: जानें कोसी-सीमांचल और पूर्व बिहार में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

Events in Bhagalpur Today 4th November कोसी-सीमांचल और पूर्व बिहार में दीवाली को लेकर जबरदस्‍त उत्‍साह देखने को मिल रहा है। लोग दीवाली की तैयारी में लगे हैं। साथ ही इसके अलावा कई जगहों पर मां काली की भी प्रतिमा स्‍थापित की गई है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 04 Nov 2021 06:08 AM (IST) Updated:Thu, 04 Nov 2021 06:08 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today 4th November: जानें कोसी-सीमांचल और पूर्व बिहार में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम
Events in Bhagalpur Today 4th November: आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम।

Events in Bhagalpur Today 4th November: कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, खगडिय़ा, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, अररिया और किशनगंज में आज दिपावली का त्योहार उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर लोग सुबह से ही तैयारी में लगे हैं। हर तरफ खुशी का माहौल है। बाजार में पटाखे और मिठाई की दुकान पर विशेष भीड़ देखने को मिल रही है।

जमुई में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

दीपावली: प्रकाश पर्व दीपावली को ले सुबह से पूजा अर्चना एवं रात्रि में काली पूजा

टीकाकरण: कोरोना संक्रमण से बचाव को स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण 10:30 बजे

लखीसराय में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

पूजा : लखीसराय के पुरानी बाजार वार्ड नंबर 13 स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना : 07:00 बजे

टीकाकरण : किऊल और लखीसराय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए टीकाकरण कैंप : 6:00 बजे

खगडिय़ा में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

विधिक जागरुकता कार्यक्रम: बापू मध्य विद्यालय बलुआही में 11 बजे

भजन कार्यक्रम: श्रीशिरनियां काली मंदिर में संध्या आठ बजे से

सामूहिक दीप प्रज्वलन: गांधी चौक जमालपुर में संध्या सात बजे

डे नाइट टीकाकरण शिविर: कोरोना से बचाव को लेकर मड़ैया में, नौ बजे सुबह से नौ बजे रात्रि तक

मधेपुरा में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

जिलेभर काली पूजा को लेकर मंदिरों में पूजा अर्चना व दीपोत्सव त्योहार संध्या छह बजे से

पूर्णिया में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

बैठक - सांस्कृतिक महोत्सव को ले, कलाभवन में 2 बजे से

पूजा - काली मंदिर में संध्या छह बजे से

सहरसा में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

टीकाकरण: जीएनएम स्कूल में कोरोना का सुबह नौ बजे

भ्रमण: शहरी क्षेत्र का डीएम- एसपी द्वारा सहरसा शहर का तीन बजे

विशेष पूजा: रक्तकाली मंदिर में काली पूजा के मौके पर संध्या पांच बजे

भजन- कीर्तन- नया बाजार काली मंदिर में संध्या छह बजे से

सुपौल में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

-दीपों का त्योहार संध्या पांच बजे से

-काली मंदिर सुपौल, माल गोदाम मंदिर, काली मंदिर मलहद, बाबा पीठ कर्णपुर में काली पूजा

किशनगंज में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

दीपों का पर्व दीपावली आज, समय - 6.00 बजे से

chat bot
आपका साथी