Enrollment in PG TMBU: पीजी के 13 विषयों में फिर से नामांकन का मिलेगा मौका

Enrollment in PG TMBU आनस्पाट चुने गए विद्यार्थी पांच अगस्त तक कर सकेंगे शुल्क भुगतान। छह अगस्त तक पीजी विभागाध्यक्षों के पास जमा कर सकते हैं आवेदन। प्रक्रिया शुरू है। विश्वविद्यालय द्वारा एक और मौका दिया जा रहा है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:43 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:43 AM (IST)
Enrollment in PG TMBU: पीजी के 13 विषयों में फिर से नामांकन का मिलेगा मौका
Enrollment in PG TMBU: पीजी में नामांकन की प्रक्रिया फिर से शुरू।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के पीजी (सत्र : 2020-22) में जो विद्यार्थी आनलाइन आवेदन करने से चूक गए थे, उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा एक और मौका दिया जा रहा है। हालांकि 13 विषयों में ही विद्यार्थियों को यह मौका मिलेगा। इसके पूर्व नामांकन के इच्छुक विद्यार्थी संबंधित विभाग के अध्यक्ष के पास छह अगस्त तक अपना आवेदन सौंपेंगे। इसमें ऐसे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने आनलाइन आवेदन किया और उनका नामांकन नहीं हो सका। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे छात्रों को एक और अवसर मिलेगा। नामांकन की प्रक्रिया भी आसान किया गया है।

सीसीडीसी डा. केएम सिंह ने कहा कि छह अगस्त तक आवेदन लेने के बाद हेड उसे डीएसडब्ल्यू कार्यालय में जमा कराएंगे। इसके बाद नामांकन समिति नियमानुसार उनके नामांकन पर विचार करेगी। नियम से आनलाइन आवेदन नहीं करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर नामांकन आवेदन पोर्टल खोलकर उनके नामांकन की प्रक्रिया कराई जाएगी। इसमें अंबेडकर थाउट, अंगिका, एंथ्रोपोलाजी, बंगाली, गांधियन थाउट, आइआरपीएम, मैथिली, संगीत (एसएम कालेज), परसियन, फिलासफी, रूरल इकोनामिक्स, संस्कृत, उर्दू विषय शामिल है।

आनस्पाट चुने गए विद्यार्थी पांच अगस्त तक अपना नामांकन शुल्क जमा करा सकते हैं। इसके लिए टीएमबीयू ने यूएमआइएस को निर्देश जारी किया है। अब यूएमआइएस चयनित विद्यार्थियों को इमेल और मोबाइल के माध्यम से चयनित होने की सूचना भेजेगा। इसके बाद भुगतान का आप्शन विवि के पोर्टल पर खोलेगा। जानकारी मिलने के बाद विद्यार्थी अपना भुगतान करेंगे।

इसके अलावा पीजी की पहली, दूसरी और तीसरी सूची के अनुसार आनलाइन प्रोविजनल नामांकन लेने वाले अभ्यर्थियों का सात अगस्त तक संबंधित विभाग में सत्यापन होगा। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद इससे संबंधित सूची, रोल नंबर के साथ आठ अगस्त तक डीएसडब्ल्यू कार्यालय को उपलब्ध कराना है। पांच अगस्त तक सभी नामांकित विद्यार्थियों की सूची यूएमआइएस द्वारा विभागाध्यक्षों को उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके लिए विभागीय अधिकार को निर्देश दिया गया है।

बीएड और एमएड में परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) ने एमएड सेमेस्टर एक (सत्र : 2020-22) और सेमेस्टर तीन (सत्र : 2019-21) की परीक्षा के लिए फार्म भरने की तिथि सोमवार को जारी कर दी। परीक्षा नियंत्रक डा. अरुण कुमार सिंह ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। यह जानकारी पीआरओ डा. दीपक कुमार दिनकर ने दी है। अधिसूचना के मुताबिक एमएड के विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के पांच से 10 अगस्त तक और विलंब शुल्क के साथ 11 से 13 अगस्त तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं। वहीं बीएड प्रथम वर्ष (सत्र : 2020-22) और बीएड द्वितीय वर्ष (सत्र : 2019-21) के विद्यार्थी पांच अगस्त से 11 अगस्त तक बिना विलंब शुल्क और 12 से 16 अगस्त तक विलंब शुल्क के साथ फार्म भर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी