भागलपुर-साहिबगंज रेल सेक्शन : अप्रैल से इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी ट्रेनें, Drm ने दिए यह संकेत Bhagalpur News

डीआरएम यतेंद्र कुमार ने नारियल फोड़कर इस योजना का शुभारंभ किया। करीब चार घंटे तक अधिकारी रेलवे ट्रैक्शन तार एसएसपी रोड ओवर ब्रिज के नीचे विद्युत तारों की जांच की।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 03 Mar 2020 09:38 AM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 09:38 AM (IST)
भागलपुर-साहिबगंज रेल सेक्शन : अप्रैल से इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी ट्रेनें, Drm ने दिए यह संकेत Bhagalpur News
भागलपुर-साहिबगंज रेल सेक्शन : अप्रैल से इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी ट्रेनें, Drm ने दिए यह संकेत Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। भागलपुर-साहिबगंज रेल सेक्शन पर अप्रैल से डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलने की उम्मीद है। पहले फेज में शिवनारायणपुर-साहिबगंज के बीच विद्युतीकरण लाइन की जांच मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) मु. लतीफ खान ने इलेक्ट्रिक इंजन चलाकर किया। डीआरएम यतेंद्र कुमार ने इस शुभ घड़ी का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया। करीब चार घंटे तक अधिकारी रेलवे ट्रैक्शन तार, एसएसपी (पावर सप्लाई यूनिट), रोड ओवर ब्रिज के नीचे विद्युत तारों की जांच की। इसके बाद 110 किमी की रफ्तार से विद्युतीकरण की जांच की। अब सीआरएस एक से दो सप्ताह में परिचालन संबंधित जांच रिपोर्ट देंगे। इस मौके पर सीनियर डीओएम एके मौर्या, सीनियर डीइएन राजीव कुमार डीएसटीई इलेक्ट्रिक विभाग, टीआइ एके सिन्हा, दुमका सेक्शन के सेक्शनल इंचार्ज राजीव शंकर थे।

मार्च में शिवनारायणपुर-भागलपुर तक काम होगा पूरा

भागलपुर-साहिबगंज रेल सेक्शन पर विद्युतीकरण का काम काफी तेजी से चल रहा है। 23 मार्च को शिवनारायणपुर से भागलपुर तक निरीक्षण होने की संभावना है। डीआरएम ने बताया कि विद्युतीकरण काम पूरा होने के बाद मालदा मंडल से गुजरने वाली एक्सप्रेस, मेल ट्रेनों का परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन से होगा। इससे न सिर्फ ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी बल्कि समय भी बचेगा। यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। ट्रेनों की चाल अभी से बेहतर हो जाएगा। मालदा रेल मंडल की बड़ी उपलब्धि है। मालदा से किऊल तक रेल सेक्शन विद्युतीकरण हो जाएगा।

हावड़ा-गोरखपुर के बीच होली स्पेशल आठ को

होली में यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने हावड़ा-गोरखपुर के बीच होली स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। हावड़ा से आठ मार्च को होली स्पेशल गोरखपुर के लिए चलेगी। वहीं, गोरखपुर से यह ट्रेन 10 मार्च को खुलेगी। हावड़ा से ट्रेन संख्या 03031 स्पेशल ट्रेन आठ की रात 11.55 बजे चलेगी और सुबह भागलपुर पहुंचेगी। यहां से खुलने के बाद रात 11 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 03032 स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 10 को सुबह चार बजे खुलेगी और उसी रात में भागलपुर आएगी। यहां से खुलने के बाद अगले दिन सुबह तीन बजे हावड़ा पहुंचेगी। ट्रेन में एक जनरल, स्लीपर क्लास और एसी कोच होंगे।

chat bot
आपका साथी