18 नवंबर तक होगा मतदाता सूची का सत्यापन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासन ने 18 नवंबर तक मतदाता सूची का सत्यापन करने का निर्देश दिया है। श्रीनिवासन शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों को निर्देश दे रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 08:57 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:17 AM (IST)
18 नवंबर तक होगा मतदाता सूची का सत्यापन
18 नवंबर तक होगा मतदाता सूची का सत्यापन

भागलपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासन ने 18 नवंबर तक मतदाता सूची का सत्यापन करने का निर्देश दिया है। श्रीनिवासन शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों को निर्देश दे रहे थे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाना है। मतदाता एप के माध्यम से भी लोग स्वयं सत्यापन कर सकते हैं।

उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड, अनुमंडल और जिला स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी सत्यापन किया जा सकता है। आयोग ने कहा है कि अब वैकल्पिक दस्तावेज से मतदाता के नाम जोड़े जाएंगे। वैकल्पिक दस्तावेज में आधार कार्ड, पासपोर्ट और राशन कार्ड आदि मान्य है।

वहीं, जिले में अब तक मात्र दस फीसद ही मतदाताओं के नाम का सत्यापन हुआ है। आयोग ने धीमी प्रगति पर असंतोष जताया और 18 नवंबर तक लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एनआईसी में जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार और उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी थीं।

chat bot
आपका साथी