विद्यार्थी परिषद ने वाम दलों का फूंका पुतला

भागलपुर। जेएनयू मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रा नगर ईकाई के द्वारा मनाली चौक

By Edited By: Publish:Sun, 28 Aug 2016 03:25 AM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 03:25 AM (IST)
विद्यार्थी परिषद ने वाम दलों का फूंका पुतला

भागलपुर। जेएनयू मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रा नगर ईकाई के द्वारा मनाली चौक पर शनिवार को वामपंथी का पुतला फूंका। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिखा कुमारी, सुरभि राय, स्वाति शर्मा, अर्चना कुमारी, गिरिजा नंदनी आदि कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जेएनयू ही नहीं पूरी दिल्ली में महिलाएं असुरक्षित है। यह जानकारी कार्यालय सह मंत्री विजय आजाद ने दी।

====================

बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए भिक्षाटन

जासं, भागलपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कॉलेज ईकाई ने शनिवार को बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु भिक्षाटन किया। मारवाड़ी कॉलेज अध्यक्ष कुश पांडेय एवं उपाध्यक्ष जयप्रीत मिश्रा द्वारा कॉलेज परिसर में भिक्षाटन किया गया। इस मौके पर आनंद शर्मा, आयुष खेतान, अमन कुमार आदि लोग शामिल थे। टीएनबी कॉलेज में अध्यक्ष प्रियेश मिश्रज्ञ ने कार्यकर्ताओं के साथ भिक्षाटन किया। कॉलेज परिसर में भिक्षाटन कर रहे कार्यकर्ताओं को प्राचार्य डॉ. आरपीसी वर्मा ने रोका। प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज में छात्रों से राशि इकट्ठा कर मुख्यमंत्री राहत कोष में बाढ़ पीड़ितों के लिए पैसा भेजा गया।

=============

भिक्षावृत्ति समाज के लिए अभिशाप

जासं, भागलपुर : टीएनबी कॉलेज के समाजशाष्त्र विभाग में भिक्षावृत्ति पर सेमिनार का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता शिक्षक डॉ. सत्यजीत कुमार ने किया। इसका विषय 'भिक्षावृत्ति क्या है और इसके निदान' था। डॉ. सत्यजीत कुमार ने बताया कि भिक्षावृत्ति समाज के अभिशाप है। इस मौके पर राजेश कुमार राजा, कुमार समित, सन्नी, प्रहलाद, गोहर साहिन, फलक सबा, शम्पा घोष, कहकशां अंजूम, मोनिका, राजहंस, प्रियेश, सोनल, अनुपम, गुलशबा आदि लोग मौजूद थे।

=================

शालू बनी पेंटिंग प्रतियोगिता की विजेता

जासं, भागलपुर : एनएसयूआई द्वारा शनिवार को आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शालू गणेशन मुरारका कॉलेज, द्वितीय स्थान पर सोम कुमार टीएनबी कॉलेज एवं तृतीय स्थान पर कोमल कुमारी एसएम कॉलेज रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष आनंद यादव, अमन कुमार मिश्रा, आर्यन राज, राहुल कुमार, हिमांशु शेखर, अंकित, शिव शंकर शर्मा, आश्या, सुमित, आकाश कुमार, रघु, आशु आदि लोग मौजूद थे।

===================

जंतु विज्ञान विभाग में नए छात्रों का स्वागत

जासं, भागलपुर : टीएनबी कॉलेज में शनिवार को जंतु विज्ञान विभाग में स्नातक सम्मान प्रथम खंड सत्र (2016-17) के नए छात्रों का स्वागत हुआ। इसकी अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. फारूक अली ने की। इस मौके पर प्रो. अंजनी कुमार श्रीवास्तव, डॉ. शोभा साह, डॉ. केसी मिश्रा, डॉ. पुष्पा दुबे, डॉ. डीएन चौधरी समेत रत्नप्रिया, समीर कुमार, कुलकुल मौजूद थे।

==================

chat bot
आपका साथी