डॉक्टर ने कहा, तनाव में घर छोड़ चला गया था, नहीं हुआ था अपहरण

तीन दिनों से लापता मुंदीचक मिनी मार्केट निवासी डॉ. सुनील कुमार सोमवार को घर लौट आए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 02:17 AM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 06:34 AM (IST)
डॉक्टर ने कहा, तनाव में घर छोड़ चला गया था, नहीं हुआ था अपहरण
डॉक्टर ने कहा, तनाव में घर छोड़ चला गया था, नहीं हुआ था अपहरण

भागलपुर। तीन दिनों से लापता मुंदीचक मिनी मार्केट निवासी डॉ. सुनील कुमार सोमवार को घर लौट आए। उन्होंने सुबह अपनी पत्नी रश्मि रूही को फोन कर बताया कि वे पूर्णिया में हैं और सुरक्षित हैं। उनका अपहरण नहीं हुआ है।

डॉक्टर के पूर्णिया में होने की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी आशीष भारती ने पुलिस को उन्हें लाने के लिए वहां भेजा। एसएसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि मंगलवार को न्यायालय में डॉक्टर का बयान कराया जाएगा।

डॉ. सुनील ने बताया कि उन्होंने एमडी की परीक्षा दी थी। सफल नहीं होने पर 13 सितंबर को एमडी की पूरक परीक्षा में शामिल हुए, लेकिन पूरक परीक्षा भी बेहतर नहीं गई। इस कारण वे काफी तनाव में आ गए। उन्हें समझ नहीं आ रहा था क्या करें। इस वजह से वे 13 सितंबर की सुबह जब बेटे को बाइक से बस स्टॉप छोड़ने भीखनपुर गए तो वापस नहीं लौटे। उन्होंने बताया कि बाइक को रेलवे परिसर स्थित पार्किंग में खड़ी कर कर बस से पूर्णिया चले गए। इस बीच उन्होंने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था।

----------------------

पत्नी ने अपहरण के शक में दर्ज किया था केस

डॉ. सुनील के 13 सितंबर को वापस नहीं लौटने पर पत्नी रश्मि रूही ने तिलकामांझी चौकी में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया था। इसके बाद एसएसपी ने सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में डॉक्टर की बरामदगी के लिए एसआइटी गठित कर दी। इसमें सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, तिलकामांझी इंचार्ज केदारनाथ सिंह, इशाकचक थानेदार संजय कुमार सुधांशु, दारोगा महेंद्र चौधरी सहित तकनीकी टीम को शामिल किया। एसआइटी ने रविवार की रात डॉक्टर की बाइक स्टेशन परिसर से बरामद की थी।

----------------------

पारिवारिक विवाद से किया इन्कार

डॉक्टर ने किसी भी तरह के पारिवारिक विवाद से इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि उनका किसी तरह का किसी से विवाद नहीं हुआ था। वे पूर्णिया में होटल में रुके थे। वे मूल रूप से सनोखर के कुर्मा गांव के रहने वाले हैं। शहर में दो स्थानों पर उनकी क्लीनिक है। घटना को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। पुलिस को भी तकनीकी जांच में डॉक्टर की लोकेशन भागलपुर स्टेशन होते हुए पूर्णिया मिली थी।

chat bot
आपका साथी