छात्र संघ चुनाव की तैयारी में भी विवि प्रशासन का छूटेगा पसीना

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में राज्यस्तरीय एकलव्य प्रतियोगिता की तिथि 12 से 14 जनवरी के बीच संभावित है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Dec 2019 01:17 AM (IST) Updated:Sat, 21 Dec 2019 06:09 AM (IST)
छात्र संघ चुनाव की तैयारी में भी विवि प्रशासन का छूटेगा पसीना
छात्र संघ चुनाव की तैयारी में भी विवि प्रशासन का छूटेगा पसीना

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में राज्यस्तरीय एकलव्य प्रतियोगिता की तिथि 12 से 14 जनवरी के बीच संभावित है। इस वजह से अब छात्र संघ चुनाव की तैयारी में भी विवि प्रशासन का पसीना छूटेगा।

बता दें कि विवि में दो चरणों में होने वाले छात्र संघ चुनाव की तिथि पूर्व से 18 और 28 जनवरी निर्धारित है। इसकी सफलता के लिए विवि प्रशासन को एक लाख छात्र मतदाताओं की सूची तैयार करनी होगी। फिर कॉलेज स्तर पर 18 जनवरी को होने वाली चुनाव के लिए 10-11 जनवरी को नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी है। 11 जनवरी को दोपहर बाद नामांकन पत्र की स्क्रुटनी होगी। 12 जनवरी को नाम वापस लिए जाएंगे। 14 जनवरी को योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी होगी। 18 को मतदान होना है। इसी बीच राज्यस्तरीय एकलव्य प्रतियोगिता भी करानी है।

अगर प्रतियोगिता की तिथि राजभवन से 14 जनवरी निर्धारित हुई तो यह 17 जनवरी को संपन्न होगी। इसके आयोजन में सभी अधिकारियों के शामिल होने की वजह से 18 को कॉलेज स्तर पर छात्र संघ चुनाव कराना भी कठिन होगा।

हालांकि विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा यह सवाल खड़ा किया जा रहा है कि पीजी और लॉ में दाखिला पूर्ण होने के बाद ही छात्र संघ चुनाव कराया जाए ताकि अधिक से अधिक छात्र मतदाता चुनाव में भाग ले सकें।

कोट..

एकलव्य प्रतियोगिता के कारण छात्र संघ चुनाव में कोई परेशानी नहीं होगी। छात्र मतदाता सूची तैयार है। कॉलेज स्तर पर 10-11 जनवरी को नामांकन होना है। यह काम सहजता से पूरा कर लिया जाएगा।

डॉ. योगेंद्र, डीएसडब्ल्यू, टीएमबीयू भागलपुर।

chat bot
आपका साथी