लगातार गैस बन रही हो तो नहीं करें नजरअंदाज, जानिए... क्या कह रहे चिकित्सक Bhagalpur News

डॉ पंकज कुमार ने कहा कि शरीर में कैल्शियम ज्यादा बनने यूरिक एसिड की मात्रा ज्यादा रहने और मांस-मछली खाने वालों को भी किडनी में पथरी होने की संभावना बढ़ जाती है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 10:19 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 10:19 AM (IST)
लगातार गैस बन रही हो तो नहीं करें नजरअंदाज, जानिए... क्या कह रहे चिकित्सक Bhagalpur News
लगातार गैस बन रही हो तो नहीं करें नजरअंदाज, जानिए... क्या कह रहे चिकित्सक Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। दूषित खानपान और फास्ट फूड की वजह से आंत संक्रमित होने की संभावना रहती है। अपेंडिक्स भी एक आंत का टुकड़ा है। अगर लगातार गैस बन रही हो और कब्ज की शिकायत रहती है तो इससे आंत भी संक्रमित हो जाती है। संक्रमित होने पर अपेंडिक्स की नली में अवरोध हो जाता है। अवरोध कुछ दिनों तक रहता है तो अपेंडिक्स में लगातार दर्द होने लगता है। दर्द पेट के दाएं भाग के निचले हिस्से में होता है। तेज बुखार के साथ नब्ज की गति भी तेज हो जाती है। स्थिति यह है कि फास्ट फूड के सेवन से किशोर का अपेंडिक्स भी संक्रमित होने लगा है, क्योंकि फास्ट फूड में ज्यादा मसाला रहने से कब्जियत होने लगती है। इसके अलावा ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से किडनी में पथरी हो जाती है। शरीर में कैल्शियम ज्यादा बनने, यूरिक एसिड की मात्रा ज्यादा रहने और मांस-मछली खाने वालों को भी किडनी में पथरी होने की संभावना बढ़ जाती है।

दैनिक जागरण के प्रश्न पहर में पाठकों के सवालों का जवाब देते हुए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. पंकज कुमार ने इससे बचने की सलाह दी। इस दौरान पाठकों ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर सवाल पूछे, जिसका उन्होंने समाधान किया।

गॉल ब्लाडर में स्टोन है। दवा से इसका इलाज हो सकता है या नहीं। - मो. इनामुल, भागलपुर

ऑपरेशन कराना ही समाधान है, नहीं तो परेशानी बढ़ सकती है। पानी का सेवन ज्यादा करें। सुपाच्य भोजन करें।

मुझे बवासीर है। दवा खाने से आराम मिलता है। फिर परेशानी बढ़ जाती है और दर्द होने लगता है। - प्रदीप कुमार, जगदीशपुर

लगातार तेल मसालायुक्त भोजन करने से कब्जियत होने लगती है। इससे बवासीर होता है। अगर बवासीर है तो मांस नहीं खाएं। पानी ज्यादा पीएं।

किडनी में दो वर्षों से पथरी है। इसका आकार अभी छोटा है। - स्वाति कुमारी, नारायणपुर

अल्ट्रासाउंड और एक्सरे से जानकारी मिलेगी कि पथरी कितनी बड़ी है। अभी आकार छोटा है तो दवा और ज्यादा पानी पीने से पेशाब के रास्ते निकल जाएगा। प्रतिदिन तीन लीटर पानी पीएं।

मेरी उम्र 40 वर्ष है। शुगर से पीडि़त हूं। - राजेश कुमार, नारायणपुर

मायागंज अस्पताल के मेडिसीन विभाग में इलाज करवा लें। चिकित्सक के निर्देश पर दवा खाएं और खानपान में परहेज करें।

हार्निया में सूजन है और दर्द होता है। तीन वर्ष से ऐसा हो रहा है। - पुरुषोत्तम कुमार, वंशीपुर

सर्जरी विभाग में इलाज करवा लें। यह देखना होगा कि दर्द हाइड्रोसिल में हो रहा है अथवा हार्निया में।

सिर में सूजन है और कुछ उभरा हुआ भी है। दर्द नहीं होता। - सुरेश झा, सबौर

सिर में सिस्ट हो सकता है। मायागंज अस्पताल के सर्जरी विभाग में दिखा लें।

chat bot
आपका साथी