50 हजार रुपये का इनामी कुख्‍यात अपराधी पत्‍नी के साथ गिरफ्तार Katihar News

मनिहारी के नारायणपुर का रहने वाला जफर कदवा में कैश वैन से 50 लाख लूट मामले का भी आरोपित है। पहले भी पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की थी लेकिन वह बचता गया।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 03:01 PM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 03:01 PM (IST)
50 हजार रुपये का इनामी कुख्‍यात अपराधी पत्‍नी के साथ गिरफ्तार Katihar News
50 हजार रुपये का इनामी कुख्‍यात अपराधी पत्‍नी के साथ गिरफ्तार Katihar News

कटिहार [जेएनएन]। कटिहार पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब उसने क्षेत्र के कुख्यात अपराधी को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस काफी दिन से प्रयास कर रही थी। पकड़ में नहीं आने के कारण उसके उपर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया।

जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी 50 हजार का इनामी मोहम्मद जफर आलम को फलका थाना के मधेली परती टोला से स्थानीय पुलिस के साथ छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं, जफर की पत्नी बेगम खातून को भो एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।

मनिहारी के नारायणपुर का रहने वाला जफर कदवा में कैश वैन से 50 लाख लूट मामले का भी आरोपित है। दो माह पूर्व गिरफ्तारी के लिए मनिहारी एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने नारायणपुर में छापामारी की थी। इस छापेमारी में भी जफर पकड़ा गया था, लेकिन उनकी पत्नी और अन्य अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। और जफर को पुलिस से छुड़ा लिया था। इस घटना में एसडीपीओ सहित चार पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। इसके बाद से जफर अपनी पत्नी के साथ मधेली में भाड़े के मकान में रह रहा था।

जफर क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। उसके उपर हत्या और लूट के आरोप हैं। जफर की गिरफ्तारी से पुलिस के साथ—साथ आम लोगों ने भी राहत ली है।

chat bot
आपका साथी