आइपीएस मनोज कुमार समेत 14 के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा, जानें... और किनपर है आरोप

सीजेएम ने मामले की प्रारंभिक सुनवाई बाद आगे की कार्रवाई के लिए केस रिकार्ड को एसीजेएम अतुलवीर सिंह की अदालत में स्थानांतरित कर दिया है। मनोज कुमार भागलपुर के एसएसपी रह चुके हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 04:08 PM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 04:08 PM (IST)
आइपीएस मनोज कुमार समेत 14 के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा, जानें... और किनपर है आरोप
आइपीएस मनोज कुमार समेत 14 के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा, जानें... और किनपर है आरोप

भागलपुर (जेएनएन)। खंजरपुर कोयरी टोला निवासी महेश प्रसाद मंडल ने गुरुवार को जानलेवा हमले, रंगदारी, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन आरोप लगाते हुए आइपीएस मनोज कुमार समेत 14 लोगों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दायर किया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मामले की प्रारंभिक सुनवाई बाद आगे की कार्रवाई के लिए केस रिकार्ड को एसीजेएम अतुलवीर सिंह की अदालत में स्थानांतरित कर दिया है। मनोज कुमार भागलपुर के एसएसपी रह चुके हैं, वर्तमान में मुजफ्फरपुर के एसएसपी हैं।

तत्कालीन सिटी डीएसपी समेत इन्हें बनाया गया है आरोपित

महेश प्रसाद मंडल ने तत्कालीन सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर, विधि व्यवस्था इंस्पेक्टर विजय कुमार, कोतवाली इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह, वर्तमान बरारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, महेंद्र पासवान, अनुसंधानकर्ता, जवाहर प्रसाद, अनुसंधानकर्ता, नंद मोहन सिंह, रीडर अनिल कुमार सिंह, विपिन कुमार एसएसपी कार्यालय में रीडर के अधीनस्थ टाइपिस्ट के अलावा शंकर मंडल और शेखर मंडल को आरोपित बनाया गया है। मामला बरारी थाना कांड संख्या 797/2005 तथा 2 मई 2016 की घटना की तिथि से जुड़ा हुआ है।

chat bot
आपका साथी