Coronavirus investigation Bhagalpur : कोविड जांच केंद्र में खुल गई सत्तू की दुकान

एक सप्ताह पूर्व तिलकामांझी और स्टेशन चौक पर कोविड जांच केंद्र खोला गया था। एंटीजन किट की कमी के कारण बंद कर दिया गया जांच केंद्र। कोरोना संदिग्धों की नहीं हो पा रही जांच। सिर्फ सदर अस्पताल में जांच हो रही है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 01:34 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 01:34 PM (IST)
Coronavirus investigation Bhagalpur : कोविड जांच केंद्र में खुल गई सत्तू की दुकान
तिलकामांझी चौक स्थित स्थाई कोविड जांच केंद्र में तो अब सत्तू की दुकान खुल गई है।

भागलपुर, जेएनएन। शहर में बने दो स्थाई कोविड जांच केंद्रों को बंद कर दिया गया है। तिलकामांझी चौक स्थित स्थाई कोविड जांच केंद्र में तो अब सत्तू की दुकान खुल गई है।  ऐसे में कोविड जांच कराने के लिए आने वाले लोग वापस लौट रहे हैं।

एक सप्ताह पूर्व तिलकामांझी चौक और स्टेशन चौक पर बड़े ही तामझाम के साथ स्थाई रूप से कोविड जांच सेंटर खोला गया था। दोनों सेंटरों पर संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच की जा रही थी, लेकिन एंटीजन किट नहीं मिलने के कारण जांच बंद कर दी गई है। तिलकामांझी चौक स्थित स्थाई कोविड सेंटर में तो सत्तू की दुकान खोल दी गई है।

वहीं जिले में अबतक लगभग आठ हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि 7270 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार सदर अस्पताल में 122 लोगों की जांच की गई, जिनमें शहरी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों के 11 लोग संक्रमित मिले। मानिकपुर में पिता सहित दो बच्चों के अलावा भीखनपुर, मसाकचक के लोग संक्रमित मिले। वहीं, गोशाला में कोरोना जांच शिविर में 30 लोगों की जांच की गई, लेकिन सभी निगेटिव मिले।

सरकार की ओर से कम संख्या में एंटीजन किट मुहैया कराई जा रही है। इसलिए स्टेशन और तिलकामांझी चौक पर बने कोविड जांच केंद्र को बंद कर दिया गया है। सिर्फ सदर अस्पताल में संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच की जा रही है। - डॉ. विजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन

लगातार बढ़ रहे मरीज

जिले में प्रतिदिन औसतन 40 से 45 मरीज कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़ने से लोग चिंतित हैं। इस बीच चुनावी मौसम चल रहा है। वहीं, दुकान, स्‍कूल आदि खुल चुके हैं। होटलों में लोग पहुंच रहे हैं। इस कारण कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। घर से लोग बिना मॉक्‍स लगाए निकल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी