संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई नहीं कि मास्क नीचे करने लगे लोग

भागलपुर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होते ही लॉकडाउन में भी लोग मास्क लगाने में बीते द

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 01:57 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 01:57 AM (IST)
संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई नहीं  कि मास्क नीचे करने लगे लोग
संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई नहीं कि मास्क नीचे करने लगे लोग

भागलपुर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होते ही लॉकडाउन में भी लोग मास्क लगाने में बीते दो दिनों से लापरवाही दिखाने लगे हैं। यह स्थिति शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सामने आने लगी है। हालांकि ऐसी लापरवाही दिखाने वालों से पुलिस के जवान सख्ती से पेश आने लगे हैं। पुलिस के जवान बिना मास्क वालों और मास्क को नीचे कर गले से लटकाने वालों को दौड़ा-दौड़ा कर न सिर्फ पकड़ कर जुर्माना लगा रहे हैं, बल्कि उन्हें एक-दो घंटे यूं ही सजा के तौर पर रोक कर रख रहे हैं। यह स्थति मोजाहिदपुर, बबरगंज, बरारी, तिलकामांझी, जीरोमाइल, भीखनपुर, इशाकचक, नया बाजार, आशानंदपुर, तातारपुर, हबीबपुर आदि इलाके में ज्यादा देखने को मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्र के जगदीशपुर, कजरैली, लोदीपुर, गोराडीह, सजौर, शाहकुंड जैसे इलाके में तो मास्क के प्रति लोग ज्यादा लापरवाही दिखा रहे हैं। लॉकडाउन में सड़कों पर तैनात पुलिस पदाधिकारी माइकिग कर ऐसे लोगों को चेतावनी दे रहे हैं कि मास्क लगाने और शारीरिक दुूरी का पालन हर हाल में करें नहीं तो उनके साथ कोई रिरायत पुलिस नहीं करने वाली है।

--------------

सब्जी बाजार और दुकानों के आगे फिर पुरानी स्थिति

--------------------

कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होते ही लोग सब्जी बाजार और दुकानों में हाल तक बरती जाने वाली सतर्कता एक बार फिर छोड़ कर लापरवाही दिखाने लगे हैं। कहीं शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। व्यस्त बाजार में दवा पट्टी जैसी जगह पर भी लोग दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के संदेश का पालन करने में लापरवाह नजर आ रहे हैं। मास्क को गले में लटका कर रख लोग दवा खरीदते देखे जा रहे हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी सब्जी हाटों-बाजारों में सब्जी खरीदने वाले लापरवाही बरत रहे हैं। लॉकडाउन नियम और कोरोना गाइडलाइंस का लोग एक बार फिर उलंघन करने लगे हैं। अधिकांश दुकानदार ग्राहकों के टूट जाने के कारण बिना मास्क वाले खरीदार को भी सामान बेचने से परहेज करना बंद कर दिया है। तिलकामांझी, बरारी और कोतवाली थाना क्षेत्र में हालात सबसे ज्यादा खराब है। सार्जेंट मेजर केके शर्मा ने कहा है कि ऐसे दुकानदारों और ग्राहकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है जो कोरोना गाइडलांस का उल्लंघन करते पकड़े जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी