Corona effect : चुनौती को अवसर मान कर करें कार्य, विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने दिए यह टिप्स

विद्या भारती के अधिकारियों ने पूर्व छात्र प्रमुखों की आनलाइन बैठक की। उन्होंने कहा कि कोलकाता में एक पोर्टल बना है जिसमें डेढ़ लाख पूर्ववर्ती छात्र जुड़े हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 11 May 2020 02:01 PM (IST) Updated:Mon, 11 May 2020 02:01 PM (IST)
Corona effect : चुनौती को अवसर मान कर करें कार्य, विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने दिए यह टिप्स
Corona effect : चुनौती को अवसर मान कर करें कार्य, विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने दिए यह टिप्स

भागलपुर, जेएनएन। विद्या भारती से जुड़े पूर्ववर्ती छात्र इस संकट की घड़ी में पूरी तन्मयता से काम कर रहे हैं। उनमें राष्ट्र भक्ति की भावना जगी है। इसे और आगे बढ़ाने की जरूरत है। तभी अपना देश मजबूत होगा। कोरोना महामारी हो या अन्य राष्ट्रीय विपदा हमें इस चुनौती को अवसर के रूप में लेकर काम करना है।

उक्त बातें दक्षिण बिहार उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्याली राम ने पूर्व छात्र प्रमुखों की आनलाइन बैठक में कही। उन्होंने कहा कि कोलकाता में एक पोर्टल बना है, जिसमें डेढ़ लाख पूर्ववर्ती छात्र जुड़े हैं। शेष को जोडऩे का काम चल रहा है। ताकि विपदा की घड़ी में देश को बचाने के लिए राष्ट्रभाव से काम कर सके।

विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि वर्तमान चुनौती एवं समस्याओं से निवटने का कार्य अभी चल रहा है। हमलोग आसन, प्राणायाम, योग तथा आयुष मंत्रालय के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर खुद को कोरोना के खतरे से बचा सकते हैं। गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी के पूर्व छात्र समिति की ओर से नाथनगर मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में 1700 परिवारों को खाना खिलवाया।

ऑनलाइन बैठक में क्षेत्रीय सह पूर्व छात्र प्रमुख राकेश नारायण अम्बष्ठ सहित दक्षिण बिहार के 38 पूर्व छात्र के अलावा प्रदेश सचिव गोपेश कुमार घोष, प्रांतीय प्रमुख राजेश मिश्र, शशि भूषण मिश्र, मनोरंजन कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी