Corona effect : शांभवी ने कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए DM को दे दी अपनी गुल्लक

जन्मदिन के लिए शांभवी पिछले एक वर्ष से पॉकेट मनी बचा रही थी। जिलाधिकारी कार्यालय में जब वह पहुंची तो वहां एसएसपी आशीष भारती भी मौजूद थे। उन्‍होंने अपनी राशि दे दी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 01:03 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 01:03 PM (IST)
Corona effect : शांभवी ने कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए DM को दे दी अपनी गुल्लक
Corona effect : शांभवी ने कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए DM को दे दी अपनी गुल्लक

भागलपुर, जेएनएन। विक्रमशिला कॉलोनी निवासी और कार्मेल स्कूल की 10वीं की छात्रा शांभवी शेखर सोमवार डीएम कार्यालय में अपना गुल्लक लेकर पहुंची। डीएम से उसने कहा कि वह इस राशि को कोरोना पीडि़तों की मदद को देना चाहती है। जबकि मंगलवार को उसका जन्मदिन है।

जन्मदिन के लिए शांभवी पिछले एक वर्ष से पॉकेट मनी बचा रही थी। जिलाधिकारी कार्यालय में जब वह पहुंची तो वहां एसएसपी आशीष भारती भी मौजूद थे। दोनों ने शांभवी शेखर को जन्म दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए उसकी इस सोच की सराहना की। बाद में उन्होंने गुल्लक की राशि को रेड क्रास सोसाइटी के फंड में चेक के माध्यम से देने की बात कही।

इधर शांभवी शेखर ने कहा कि वह अपने जन्मदिन पर कपड़ा खरीदने और दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए पॉकेट मनी से पैसे बचाकर गुल्लक में जमा करती थी, लेकिन अभी देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है इसीलिए वह डीएम अंकल के पास राहत फंड में जमा पैसे को देने आई थी। वहीं भागलपुर की पूर्व उपमहापौर डॉक्टर प्रीति शेखर ने छात्रा शांभवी के प्रयास की सराहना की।

chat bot
आपका साथी