corona effect : आलू का भाव चढ़ा, हरी सब्जी लुढ़की

corona effect पिछले एक सप्ताह में आलू की कीमत में प्रति क्विंटल तीन से चार सौ रुपये तक का इजाफा हुआ है। कीमत बढऩे से इसकी मांग में भी कमी आई है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 03:40 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 03:40 PM (IST)
corona effect : आलू का भाव चढ़ा, हरी सब्जी लुढ़की
corona effect : आलू का भाव चढ़ा, हरी सब्जी लुढ़की

भागलपुर, जेएनएन। लॉकडाउन के चलते हरी सब्जियों की कीमत में तो गिरावट आई, लेकिन आलू महंगा हो गया है। पिछले एक सप्ताह में इसकी कीमत में प्रति क्विंटल तीन से चार सौ रुपये तक का इजाफा हुआ है। कीमत बढऩे से इसकी मांग में भी कमी आई है। कल तक पांच किलो लेने वाले ग्राहक अब ढाई से तीन किलो में काम चला रहे हैं। वहीं, प्याज का भाव स्थिर है।

आवक कम होने से बढ़े दाम

भागलपुर में पश्चिम बंगाल, झारखंड और सीमांचल से आलू की आपूर्ति होती है। एक सप्ताह से आलू की खेप इन जगहों से नहीं आ रही है। इस कारण स्टॉक में रखे आलू की कीमत बढ़ गई है। थोक मंडी में अभी आलू की कीमत 14-15 सौ रुपये क्विंटल की जगह 18 से 19 सौ रुपये हो गई है। वहीं, खुदरा में 24 से 25 रुपये किलो में मिल रहा है।

15 मई तक सब्जी की कीमत

आलू- 20 से 22 रुपये किलो

प्याज- 18 से 20 रुपये किलो

करेला-15 से 20 रुपये किलो

शिमला मिर्च, 60 से 80 रुपये

बैगन, 15 से 20 रुपये किलो

लौकी, 10 से 20 रुपये पीस

टमाटर, 15 से 20 रुपये किलो

भिडी, 15 से 20 रुपये किलो

नेनुआ, 20 से 25 रुपये किलो

बंधा गोभी, 20 रुपये किलो

परवल, 20 से 30 रुपये किलो

16 से 20 मई सब्जी की कीमत

आलू- 24 से 25 रुपये किलो

प्याज- 18 से 20 रुपये किलो

करेला-10 से 15 रुपये किलो

शिमला मिर्च, 60 से 70 रुपये

बैगन, 10 से 15 रुपये किलो

लौकी, 10 से 15 रुपये पीस

टमाटर, 10 से 15 रुपये किलो

भिडी, 15 से 20 रुपये किलो

नेनुआ, 20 से 25 रुपये किलो

बंधा गोभी, 15 से 20 रुपये किलो

परवल, 20 से 30 रुपये किलो

झारखंड के हंसडीहा और पश्चिम बंगाल से आलू की आपूर्ति होती है। कुछ दिनों से आपूर्ति बंद है। स्टॉक में रखे आलू को बेचा जा रहा है। इस कारण कीमत में इजाफा हुआ है। -पप्पू कुमार, सब्जी विक्रेता, उल्टा पुल मंडी

-हरी सब्जियों की कीमत में गिरावट आई है, लेकिन आलू का दाम क्विंटल में तीन से चार सौ बढ़ गया है। इसलिए खुदरा में चार से पांच रुपये महंगा आलू बिक रहा है। -सुधीर कुमार, भीखनपुर, सब्जी मंडी।

chat bot
आपका साथी