Corona Effect : पुलिसकर्मियों को नहीं मिल रही छुट्टी, भेजा त्राहिमाम संदेश

Corona Effect पिछले दो माह से लगातार पुलिसकर्मी कार्य कर रहे हैं। इस दौरान उन्‍हें अवकाश भी नहीं मिला है। पुलिसकर्मियों ने इसके लिए त्राहिमाम संदेश भेजा।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 09:40 AM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 09:40 AM (IST)
Corona Effect : पुलिसकर्मियों को नहीं मिल रही छुट्टी, भेजा त्राहिमाम संदेश
Corona Effect : पुलिसकर्मियों को नहीं मिल रही छुट्टी, भेजा त्राहिमाम संदेश

भागलपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों की छुट्टी बंद कर दी गई थी। छुट्टी नहीं मिलने से परेशान पुलिस मेंस एसोसिएशन, भागलपुर के अध्यक्ष सोमेश कुमार और महामंत्री रामू रविदास ने केंद्रीय कमिटी को त्राहिमाम संदेश भेजा है। उन्होंने बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय, पटना के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री को पत्र लिख अपनी समस्या से अवगत कराया है। एसोसिएशन ने कहा है कि 24 मार्च से पुलिसकर्मियों की छुट्टियां बंद हैं। लॉकडाउन की तिथि लगातार बढ़ रही है। पुलिस वाले परिवार से दूर ड्यूटी पर लगातार डटे हुए हैं। इस दौरान ऐसे ही पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया गया, जो खुद गंभीर रूप से बीमार थे या उनके घर में किसी का निधन हो गया था। सामान्य पुलिस जवानों को छुट्टी नहीं मिलने के कारण अवसाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। एसोसिएशन ने मांग की है वैसे पुलिसकर्मियों को भी छुट्टी दी जाए। जिनके परिवार में कोई गंभीर रुप से बीमार है और उन्हें इलाज के लिए सख्त आवश्यकता है, ताकि कोरोना योद्धा के रुप में पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य पर डटे रहें।

chat bot
आपका साथी