पूर्व MLC बलराम सिंह यादव के अंतिम संस्कार पर हुआ विवाद, सुपौल में चार के खिलाफ FIR

सुपौल में पूर्व एमएलसी बलराम सिंह यादव के अंतिम संस्कार को लेकर हुए विवाद के बाद चार लोगों को नामजद बनाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में विधान पार्षद के पुत्र नरेश यादव पूर्व मुखिया राजेश कुमार समेत दो और लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ।

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 06:35 PM (IST)
पूर्व MLC बलराम सिंह यादव के अंतिम संस्कार पर हुआ विवाद, सुपौल में चार के खिलाफ FIR
पूर्व एमएलसी बलराम सिंह यादव के अंतिम संस्कार का मामला।

संवाद सूत्र, जदिया (सुपौल)। पूर्व विधान पार्षद बलराम सिंह यादव के मृत्युपरांत उनके पार्थिव शरीर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरियापट्टी के मैदान में अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर चार लोगों के विरुद्ध जदिया थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। 8 सितंबर को लंबी बीमारी के कारण त्रिवेणीगंज स्थित अपने आवास पर पूर्व विधान पार्षद की मृत्यु हो गई। मृत्युपरांत उनका पार्थिव शरीर उनके गांव हीरापट्टी ले जाया गया और वहां से शव यात्रा निकाल कर उन्हें अंतिम संस्कार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरियापट्टी लाया गया।

यहां अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इसी विवाद को लेकर कोरियापट्टी निवासी संजीव कुमार सिंह के द्वारा जदिया थाना को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि कोरियापट्टी वार्ड नं 01 में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जो जमीन उपलब्ध कराई गई है वह उनके पूर्वजों के द्वारा मौखिक रूप से दी गई है। इसी बात को लेकर उनलोगों के द्वारा वहां अंतिम संस्कार करने से रोका गया तो उपस्थित लोगों के द्वारा जमीन मालिक के विरुद्ध अपशब्द का प्रयोग किया गया। संस्कार के बाद उस स्थल को बांस से घेर लिया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर उन्हें धमकी दी गई। मामले की जांच के बाद उनके आवेदन पर विधान पार्षद के पुत्र नरेश यादव, पूर्व मुखिया राजेश कुमार सहित चार लोगों के विरुद्ध जदिया थाना कांड संख्या 191/21 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

तीन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी, वीरपुर(सुपौल): विद्युत चोरी को रोकने के उद्देश्य से गठित छापेमारी दल ने बलुआ थाना क्षेत्र की निर्मली पंचायत में तीन लोगों को विद्युत चोरी के आरोप में पकड़ा और उनके विरुद्ध बलुआ थाने में विद्युत चोरी का मामला दर्ज कराया है। जानकारी देते हुए एसडीओ आशुतोष कुमार व जेई जावेद अख्तर ने बताया कि निर्मली पंचायत के निर्मली वार्ड 11 निवासी नवीन कांत झा को बायपास कर विद्युत चोरी करते पकड़ा गया और उनपर 47 हजार 168 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

निर्मली पंचायत के शिवनगर वार्ड 04 निवासी भरत सिंह को टोका लगाकर वेल्डिंग मशीन चलाते हुए पकड़ा गया एवं उनके ऊपर एक लाख 25 हजार 371 रुपये का जुर्माना लगाया गया। शिवनगर वार्ड 04 निवासी गंगा सागर सिंह को मीटर के बगल से बायपास कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया और उनपर 52 हजार 964 रुपये का जुर्माना लगाया गया। छापेमारी दल में सहायक विद्युत आपूर्ति अभियंता वीरपुर आशुतोष कुमार शर्मा, सुपरवाइजर मिथिलेश कुमार यादव एवं ज्ञानेश चंद ठाकुर, मानव दल अनिल कुमार शर्मा, रंजीत कुमार मंडल, विनोद कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी