कहां बम फट जाए... कहना मुश्किल; खेत और कूड़े से निकल रहे बम, जानिए... हाल की घटनाएं Bhagalpur News

भागलपुर में बम के मामले ज्यादा दर्ज होते हैं। यहां के आपराधिक ट्रेंड में बमबाजी प्रमुख है। जिले में हर वर्ष दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज होते हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 09:58 AM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 09:58 AM (IST)
कहां बम फट जाए... कहना मुश्किल; खेत और कूड़े से निकल रहे बम, जानिए... हाल की घटनाएं Bhagalpur News
कहां बम फट जाए... कहना मुश्किल; खेत और कूड़े से निकल रहे बम, जानिए... हाल की घटनाएं Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। शहर और आसपास के इलाकों में इन दिनों बम विस्फोट की लगातार हो रहीं घटनाओं ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। कब कहां बम फट जाए, कहना मुश्किल है। कभी खेत, कभी कूड़े के ढेर में भी।

संकेत यह भी कि अपराधी सक्रिय हैं और वे जहां-तहां बमों को छिपा कर रख रहे हैं। बम फटते भी हैं और लोग घायल भी हो रहे। इसके पीछे के गिरोह और घटनाओं के पीछे के कारण भी सामने नहीं आ रहे। एक-दो पकड़े भी गए, पर यह थम नहीं रहा। पुलिस इसकी तह तक नहीं पहुंच पा रही है।

भागलपुर में बम के मामले ज्यादा दर्ज होते हैं। यहां के आपराधिक ट्रेंड में बमबाजी प्रमुख है। जिले में हर वर्ष दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज होते हैं। बीते पांच वर्षों में एकाध मामले ही होंगे, जिसमें पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर भारी संख्या में बम बरामद किया है। बम को लेकर मोजाहिदपुर, बबरगंज, हबीबपुर, तातारपुर, बरारी और नाथनगर का इलाका अति संवेदनशील है।

बमबाजी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सभी अफसरों को निर्देशित किया गया है। बम बनाने वालों की पहचान कर विशेष अभियान चलाते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। - आशीष भारती, एसएसपी भागलपुर

कुछ प्रमुख घटनाएं

11 फरवरी 2020 : बागबाड़ी इलाके में सिल्क मिल में लोहा चोरी करते चोरों ने पुलिस पर बमबाजी की।

20 फरवरी 2020 : सुल्तानगंज के महेशी पंचायत के मोतीचक बहियार में छिपाकर रखे गए बम के विस्फोट से एक व्यक्ति घायल।

21 फरवरी 2020 : लोदीपुर के उस्तु गांव में खेत में बम फटने से मु. सलमान जख्मी हो गए थे।

01 फरवरी 2020 : ललमटिया थाने के कबीरपुर मोहल्ला स्थित मो. आजम खान के गैराज में दो अलग-अलग बैग में तीन बम बरामद।

16 मार्च 2019 : तातारपुर थाने के उत्तरी मैदान में 11 बम बरामद किए गए थे।

12 मार्च 2019 : ललमटिया के कबीरपुर मोहल्ले मे हुए बम धमाके में दो बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ था।

13 मार्च 2019 : गोराडीह के सोनूडीह गांव में निर्माणाधीन मकान में बम धमाके में तीन लोग घायल हुए थे।

21 मार्च 2019 : नाथनगर के सुखराज हाइ स्कूल परिसर में कूड़े में छिपाकर रखे गए बम के फटने से एक बच्चा घायल।

26 जून 2019 : बबरगंज इलाके के सकरूल्लाचक, चौधरी टोला में बमबाजी में युवती समेत तीन घायल।

28 जून 2019 : उर्दू बाजार काली स्थान के समीप विवादित जमीन के समीप कोचिंग पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ बमबाजी की थी।

नौ जुलाई 2019 : नाथनगर थाना परिसर में हुए बम धमाका में वृद्ध महिला घायल।

19 अगस्त 2019 : नाथनगर के डलिया पट्टी में दहशत फैलाने के लिए बमबाजी। मौके से दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

28 अगस्त 2019 : बरारी के प्राथमिक विद्यालय परिसर, पूर्वोत्तर रेलवे परिसर में बमबाजी हुई थी।

दो दिसंबर 2019 : मोजाहिदपुर के मारूफचक मोहल्ले में हुए बम धमाके में आठ लोग घायल हुए थे।

chat bot
आपका साथी