बजट 2022: राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के भागलपुर होकर परिचालन का रास्‍ता हुआ साफ, किऊल, जमालपुर और पटना में भी रुकेगी

Budget 2022 Indian Railways IRCTC भागलपुर होकर चलेगी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन। जयपुर जाएगी ब्रह्मपुत्र मेल। अंग एक्सप्रेस अजमेरशरीफ जम्मूतवी सहित सूरत एक्सप्रेस के बढेंगे फेरे। बजट में भी इन सब बातों की घोषणा की गई है। भागलपुर के लोगों के लिए अच्‍छी खबर है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 01 Feb 2022 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 02 Feb 2022 04:36 PM (IST)
बजट 2022: राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के भागलपुर होकर परिचालन का रास्‍ता हुआ साफ, किऊल, जमालपुर और पटना में भी रुकेगी
भारतीय रेल : भागलपुर होकर चलेगी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। वित्तीय बजट पेश होने के साथ ही राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन का मार्ग प्रशस्‍त हो गया है। यह ट्रेन भागलपुर, जमालपुर, किऊल और पटना में भी रुकेगी। नई रैक मिलते ही अगरतल्ला-आनंद विहार टर्मिनल राजधानी एक्सप्रेस भागलपुर होकर चलने लगेगी। साप्ताहिक भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस, साप्ताहिक अजमेरशरीफ एक्सप्रेस, साप्ताहिक जम्मूतवी एक्सप्रेस सहित सप्ताह में दो दिन चलने वाली सूरत एक्सप्रेस के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे।

वहीं भागलपुर के रास्ते चलनेवाली ब्रह्मपुत्र मेल का विस्तारीकरण पुरानी दिल्ली से पिंक सिटी जयपुर तक होगा। केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खैतान के अनुसार रेलवे बोर्ड से इस ट्रेन के जयपुर तक विस्तारीकरण को मंजूरी एक साल पहले ही मिल चुकी है। पांच दिन पहले जेडआरयूसीसी के सदस्य अभिषेक जैन ने बरौनी से शाम 7:30 बजे अहमदाबाद तक चलने वाली ट्रेन का विस्तारीकरण कर भागलपुर से शाम 5:30 बजे चलाने का प्रस्ताव भी रेलमंत्री सहित पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को प्रस्ताव भेजा है।

पूर्व रेलवे सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती के अनुसार नई रैक मिलने के साथ ही भागलपुर के रास्ते राजधानी एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र का जयपुर तक विस्तारीकरण किया जाएगा। प्रिंसिपल चीफ आपरेशन की स्वीकृति मिलते ही अंग एक्सप्रेस, अजमेरशरीफ एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस की फेरी भी बढ़ाई जाएगी। सप्ताह में कौन ट्रेन कितने दिन चलेगी इसका निर्णय भी जल्द लिया जाएगा।

इधर, राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने से साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के यात्रियों के लिए दिल्ली का सफर ज्यादा सुविधाजनक होगा। भागलपुर से राजधानी से 14 घंटे में दिल्ली का सफर पूरा होगा। मालदा रेल मंडल ने इस ट्रेन के परिचालन संबंधी समय सारिणी भी बना लिया है। अगरतल्ला से यह ट्रेन देर शाम 7:25 बजे खुलेगी और अंबासा, धर्मनगर, न्यू करीमगंज, बादरपुर, होजाई, गुवाहाटी, रागिया, बरपेश रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, मुकरिया होते हुए दूसरे दिन मंगलवार की शाम 5:30 बजे यह ट्रेन मालदा टाउन पहुंचेगी और शाम 5:40 बजे मालदा स्टेशन से खुलेगी और देर शाम सात बजे साहिबगंज और पांच मिनट बाद साहिबगंज से खुलेगी।

साहिबगंज से खुलने के बाद सीधे यह ट्रेन अनुमानित समय रात आठ बजे भागलपुर पहुंचेगी। पांच मिनट रुकने के बाद रात 8:05 बजे भागलपुर से प्रस्थान करेगी और 8:45 बजे जमालपुर पहुंचेगी। पटना जंक्शन और आनंद विहार टर्मिनल के बीच का समय वर्तमान में पाटलिपुत्र-आनंद विहार टर्मिनल वाला ही रहेगा।

भागलपुर-आजिमगंज और साहिबगंज-भागलपुर पैसेंजर को चलाने की मिली स्वीकृति

कोरोना महामारी के कारण बंद भागलपुर-आजिमगंज (53029/30) और साहिबगंज-भागलपुर (53037/38) पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू करने की पूर्व रेलवे से मालदा मंडल को स्वीकृति मिल गई है। मंगलवार की देर शाम जारी अधिसूचना के मुताबिक 53029 अप आजिमगंज-भागलपुर पैसेंजर आजिमगंज से शाम 4:35 बजे खुलेगी और सभी स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन रात 12:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

53037 अप साहिबगंज-भागलपुर पैसेंजर साहिबगंज स्टेशन से सुबह 8:45 बजे रवाना होगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेंन 11 बजे भागलपुर पहुंचेगी। जबकि 53038 डाउन भागलपुर से 11:40 बजे खुलेगी और यह ट्रेंन दोपहर 2:05 बजे साहिबगंज पहुंचेगी। इन दोनों पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन शुरू होने भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड के यात्रियों को सुविधा होगी।

chat bot
आपका साथी