समधी की रकम पर नजर थी भाजपा नेता की, इसीलिए बहू को मारी गोली

भागलपुर में एक भाजपा नेता ने मामूली घरेलू विवाद में अपनी बहु को गोली मार दी। राहत की बात यह है कि घायल बहु खतरे से बाहर है। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 03:09 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 08:55 AM (IST)
समधी की रकम पर नजर थी भाजपा नेता की, इसीलिए बहू को मारी गोली
समधी की रकम पर नजर थी भाजपा नेता की, इसीलिए बहू को मारी गोली

भागलपुर [जेएनएन]। मिरजानहाट में बहू महिमा भारती उर्फ माही को रविवार की दोपहर गोली मारने के आरोपित सूर्य शंकर साह की नजर समधी गोपीनाथ साह के रुपये पर थी। वे झारखंड के साहेबगंज जिला के भवन निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति की बात पता चलने के बाद सूर्य शंकर ने अपनी बहू को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था। वो महिमा पर रुपये लाने का दबाव बनाते थे। सोमवार को महिमा का मायागंज अस्पताल में ऑपरेशन किया गया। उसकी गोली निकाल दी गई है। महिमा पेईंग वार्ड में इलाज चल रहा है।

बेटे के प्रमोशन के बाद मांगा था 25 लाख

गोपीनाथ के पिता के मुताबिक जिस समय उसने बेटी की शादी भवेश से की थी तब वह क्लर्क के पद पर तैनात था। शादी के बाद उसका प्रमोशन हो गया। प्रमोशन के बाद सूर्य शंकर ने महिमा को कहा कि अब बेटे का प्रमोशन हो गया। इस कारण दहेज के लिए 25 लाख रुपये देने होंगे। रुपये देने में असमर्थता जताने पर सूर्य ने बेटी को काफी प्रताडि़त किया।

बेटी को नौकरानी बनाकर रखना चाहते थे

महिमा के पिता ने उसके ससुर पर आरोप लगाया कि वह उनकी बेटी को नौकरानी बनाकर रखना चाहते थे। इस वजह से सूर्य शंकर ने बेटी की नौकरी भी छुड़वा दिया था। गोपीनाथ और महिमा ने सूर्य शंकर के संदिग्ध आचरण पर भी सवाल उठाए हैं। ऐसे में पुलिस कई बिंदुओं पर इसकी जांच करेगी। अब तक सूर्य शंकर पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी