सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप : सेमीफाइनल में पहुंची भागलपुर जेनिफर और पटना की रोशनी Bhagalpur News

भागलपुर के इंडोर हॉल में राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालिका वर्ग अंडर 13 के क्वार्टर फाइनल में पटना और भागलपुर के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 09:04 AM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 09:04 AM (IST)
सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप : सेमीफाइनल में पहुंची भागलपुर जेनिफर और पटना की रोशनी Bhagalpur News
सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप : सेमीफाइनल में पहुंची भागलपुर जेनिफर और पटना की रोशनी Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। इंडोर हॉल में जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल मैच में खिलाडिय़ों ने उम्दा प्रदर्शन किया। अंडर 13 बालक वर्ग डबल में समस्तीपुर के ईशांत राज और कौशल्य राज की जोड़ी ने पटना के अथर्व और स्मित की जोड़ी को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अंडर 13 बालिका एकल वर्ग में पटना की श्रीजा ने दरभंगा की तन्नूश्री को, पटना की रोशनी ने सीतामढ़ी की लत्तिका कुमारी को, भागलपुर की जेनिफर प्रिया ने रोहतास की सलंकी रंजन को, पूर्णिया की सृष्टि ने गया की खुशी रंजन को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। संघ के सचिव सत्यजीत सहाय ने बताया कि गुरुवार को प्रतियोगिता का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह शाम चार बजे से होगा। जबकि सेमीफाइनल मैच सुबह चार बजे से शुरू हो गया।

खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच का रिजल्ट

अंडर 15 बालिका एकल प्रतियोगिता

- गया की रान्या राणा ने पटना की श्रीजा को हराया

- पटना की जैनब ने मुजफ्फरपुर की हर्षिता शर्मा को सीधे सेट में हराया

- भागलपुर की जेनिफर प्रिया ने पटना की आर्ची पंकज को हराया

- पटना की सारा कौसर ने कैमूर की फीजा हसन को मात दी

अंडर 15 डबल बालिका वर्ग

- पटना की सारा कौसर और श्रीजा की जोड़ी को बाय मिला

- गया कि खुशी और सलंकी की जोड़ी ने खगडिय़ा की शिवांगी और तनिष्का की जोड़ी को हराया।

- पटना की आर्ची पंकज और सौम्या की जोड़ी ने भागलपुर की अंजलिका और अनुकृति की जोड़ी को हराया

अंडर 15 बालक डबल

- मुजफ्फरपुर के अमृत राज ने तनवीर आंनद ने रोहतास के निरंजन और प्रीतम की जोड़ी को हराया

- दरभंगा के हर्ष और मजिद ने कटिहार के दिव्यांश और कृष्णा की जोड़ी को पराजित किया।

- मुंगेर के अक्षत और कुणाल की जोड़ी ने पूर्णिया के अर्नव और विजय की जोड़ी को पराजित किया

- नवादा के राज आनंद और सुमित की जोड़ी ने समस्तीपुर के प्रतीक और ऋषभ राज को हराया

अंडर 13 बालक एकल

- पटना के कार्तिक ने रोहतास के अक्ष कुमार को हराया

- पटना के विनीत कुमार ने समस्तीपुर के हर्ष राज को हराया

- पटना के अथर्व ने जहानाबाद के प्रियांशु सिन्हा को हराया

chat bot
आपका साथी