बिहार के विधायक मैसेज भेजकर मांगने लगे रुपये तो लोग हो गए हैरान, इस तरह से खुली पोल

Bihar politics बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती विधनसभा के भाजपा विधायक ई ललन कुमार एक बार फ‍िर चर्चा में आ गए हैं। इन दिनों उनके फेसबुक आईडी से मैसेज भेजकर रुपये मांगे जा रहे हैं। मित्रों ने जब इसकी सूचना विधायक को दी तो मामला उजागर हुआ। जानिए...

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 09:36 AM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 10:47 PM (IST)
बिहार के विधायक मैसेज भेजकर मांगने लगे रुपये तो लोग हो गए हैरान, इस तरह से खुली पोल
पीरपैंती विधायक ई ललन कुमार का फर्जी फेसबुक ID।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar politics: लगातार चर्चा में बने रहने वाले भागलपुर जिले के पीरपैंती विधानसभा के विधायक ई ललन कुमार फ‍िर एक बार चर्चा में आ गए। ललन कुमार भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। पहली बार चुनाव जीते हैं। वे पीरपैंती विधानसभा से दो बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े। 1995 में विधानसभा चुनाव में वे हार गए थे। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में वे विजयी हुए। आइए, हम बताते हैं कि इस बार ललन कुमार क्‍यों  फ‍िर एक बार चर्चा में आ गए हैं।

विधायक ई ललन कुमार इंटरनेट मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। इस कारण इस बार उनकी चर्चा फेसबुक के कारण हो रही है। जिससे वे लगातार अपने मित्रों से रुपये मांग रहे हैं। जब उनके मित्रों ने विधायक ई ललन कुमार को फोन कर इसकी जानकारी दी तो मामला उजागर हुआ। तब पता चला कि विधायक का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मित्रों से रुपये मांगे जा रहे थे।

विधायक ई ललन कुमार का फोटो लगाकर एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाया गया है। इस आईडी से कई लोगों को मैसेज कर रुपये की मांग की गई है। फेसबुक मैसेंजर से अपने मित्र का एक्सीडेंट होने की बात कह पे फोन से रुपये मांगे जा रहे हैं।  मित्र का एक्सीडेंट होने की बात बताकर छोटी सी हेल्प करने का मैसेज कई लोगों को आया। जल्द रुपया ट्रांसफर करने को कहा। हालांकि सभी से अलग-अलग रााशि से रुपये की मांग की गई है।

जब कई लोगों को मैसेंजर पर इस तरह का मैसेज आना शुरू हुआ तो लोगों ने इसकी सूचना फोन पर विधायक ई ललन कुमार को दी। विधायक ने बताया कि कई लोगों ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि उन्‍होंने किसी मित्र से रुपये की मांग नहीं की है और न ही उनके कोई मित्र एक्‍सीडेंट हुआ है।

विधायक ई ललन कुमार ने अपना फेसबुक आईडी लॉक कर दिया है। उन्‍होंने कहा उनका फोटो लगाकर फेक आईडी बनाकर यह काम कोई और कर रहा है। उन्होंने लोगों को इस तरह के मैसेज से सतर्क रहने की बात कही। इस मामले को आईटी सेल पटना में शिकायत दर्ज की है। उन्होंने कहा इस तरह की घटना लगातार घट रही है। ऐसे लोगों पर आईटी सेल सख्त कार्रवाई करें। इससे पहले भी कई लोगों का इस तरफ फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर रुपये की मांग की है।

chat bot
आपका साथी