Bihar Panchayat Chunav 2021: मुंगेर में 9 चरणों में होगा मतदान, ये रहीं तारीखें और पूरी Details

Bihar Panchayat Chunav 2021 बिहार चुनाव आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। 11 चरणों में 2 लाख 59 हजार 260 पदों पर निर्वाचन होगा। वहीं मुंगेर में नौ चरणों में मतदान होंगे। जिले में सबसे पहले चुनाव तारापुर में होगा।

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 05:19 PM (IST)
Bihar Panchayat Chunav 2021: मुंगेर में 9 चरणों में होगा मतदान, ये रहीं तारीखें और पूरी Details
Bihar Panchayat Chunav: मुंगेर में नौ चरणों में होगा मतदान।

संवाद सूत्र, मुंगेर। Bihar Panchayat Chunav 2021: पंचायत चुनाव 2021 की डुगडुगी बज गई है। बिहार चुनाव आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। बिहार में 11 चरणों में मतदान होगा। वहीं, अब कोई नई योजना का आरंभ नहीं हो सकेगी क्योंकि राज्य में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई। बात करें मुंगेर की तो यहां पंचायत चुनाव सितंबर से नंवबर के बीच नौ चरणों में होगा। पहले चरण में तारापुर और सबसे अंतिम चरण में सदर प्रखंड में वोटिंग होगी। प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। चुनाव में वोटिंग के लिए ईवीएम केरल से पहुंच गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव कराने की तैयारी चल रही है। कोरोना को देखते हुए पंचायत चुनाव में मतदाताओं को हैंड ग्लब्स दिए जाएंगे। ग्लब्स पहनकर ही वोटर इवीएम का बटन दबाएंगे। मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर और मास्क भी उपलब्ध होंगे।

चुनाव में प्रशिक्षण से लेकर नामांकन व मतदान से लेकर मतगणना के दौरान शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन किया जाएगा। पंचायत चुनाव 2021 के लिए कई गाइडलाइन जारी किया गया है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर पंचायत चुनाव के प्रत्याशी नामांकन पत्र भर सकते हैं। पत्र को डाउनलोड करके नामांकन केंद्र में जमा करने का आप्शन भी चुन सकते हैं। नामांकन के समय केवल एक प्रस्तावक उम्मीदवार के साथ रहेगा। नामांकन से पहले हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर या साबुन व पानी की व्यवस्था की जाएगी।

बिहार में 11 चरणों में मतदान

-पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंड -दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंड -तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंड -चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंड -पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंड -छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंड -सातवें में 37 जिलों के 63 प्रखंड -आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंड -नौंवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंड -10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंड -11वें चरण का मतदान बाढ़ प्रभावित इलाकों में होगा, बाढ़ प्रभावित 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव कराने की तैयारी है।

 मुंगेर में तारापुर से शुरूआत

जिले में पहले चरण का चुनाव तारापुर प्रखंड में है। 24 सितंबर से यहां चुनाव होना है। जिला पंचायती राज विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। मतदान से जुड़े कर्मियों व पदाधिकारियों को बड़े हाल में छह फीट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था होगी। मतदान केंद्र प्रशिक्षण से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। वोटिंग के दौरान किसी भी वोटर में कोरोना का लक्षण दिखा तो उसे क्वारंटाइन किया जाएगा। एक बूथ पर ज्यादा से ज्यादा 25 लोग ही कतार खड़े होंगे। चुनाव कराने के लिए एक सप्ताह पहले ही केरल से ईवीएम मंगाया गया है।

कहां-कब होगा मतदान

पहला चरण: 24 सितंबर, तारापुर

दूसरा चरण: 29 सितंबर, टेटिया बंबर

तीसरा चरण: 8 अक्टूबर, संग्रामपुर

चौथा चरण: 20 अक्टूबर, असरगंज

पांचवां चरण: 24 अक्टूबर, हवेली खड़गपुर

छठा चरण: तीन नवंबर, धरहरा

सातवां चरण: 15 नवंबर, जमालपुर

आठवां चरण: 24 नवंबर, बरियारपुर

नौंवा चरण: 29 नवंबर सदर प्रखंड

बनाए गए 1 हजार 387 मतदान केंद्र जमालपुर 138 मूल बूथ, सहायक मतदान केंद्र 06 सदर प्रखंड 191 मूल बुथ, सहायक मतदान केंद्र 09 धरहरा प्रखंड 177 मूल बूथ, सहायक मतदान केंद्र 06 हवेली खड़गपुर 236 मुल बूथ, सहायक 14 बरियारपुर 149 मूल बूथ, सहायक मतदान केंद्र 07 टेटिया बंबर 96 मूल बूथ, सहायक मतदान केंद्र 03 असरगंज 104 मूल बूथ, सहायक मतदान केंद्र 02 तारापुर 110 मूल बूथ सहायक मतदान केंद्र 00 संग्रामपुर 129 मूल बूथ, सहायक मतदान केंद्र 10 

सीसीए एक्ट के लिए दिए गए निर्देश

पुलिस कप्तान जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने पंचायत चुनाव को देखते हुए सभी थानाध्यक्षों को आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों पर सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत कार्रवाई की बात कही है। साथ ही धारा ऐसे लोगों की सूची भी बनाने का निर्देश दिया है। सभी थानों से इसकी सूची मंगाई गई है। एसपी ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में फोर्स ज्यादा लगाए जाएंगे। चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा। दागी और दंबंगों की एक नहीं चलेगी।

मुंगेर कीजिला पंचायती पदाधिकारी स्निग्धा नेहा ने बताया कि जिले में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर होगा। विभाग चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। इस बार कोरोना को देखते हुए वोटरों को हैंड ग्लब्स, मास्क और सैनिटाइजर भी दिए जाएंगे। बूथों के बाहर थर्मन स्क्रीनिंग की व्यवस्था होगी।

chat bot
आपका साथी