Bihar Assembly Elections 2020 : आदमी का पता नहीं, थमा दी 107 की नोटिस, बेकसूर बुजुर्ग को बना दिया उसका पिता

Bihar Assembly Elections 2020 जिले के विभिन्न थानों से चुनाव में शांति भंग होने की संभावना को देखते हुए 13 हजार से अधिक को 107 की नोटिस दी जा चुकी है। इसी क्रम में पुलिस ने एक ऐसे युवक को नोटिस भेज दी है जो काल्‍पनिक है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 11:53 AM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 11:53 AM (IST)
Bihar Assembly Elections 2020 : आदमी का पता नहीं, थमा दी 107 की नोटिस, बेकसूर बुजुर्ग को बना दिया उसका पिता
पुलिस ने काल्‍पनिक व्‍यक्ति के नाम नोटिस भेजी है।

भागलपुर, जेएनएन। Bihar Assembly Elections 2020 : चुनाव में शांति भंग करने की संभावना जता बबरगंज पुलिस चौकी से काल्पनिक व्यक्ति के नाम की नोटिस एक बुजुर्ग को थमा कर सनसनी फैला दी है। बुजुर्ग नोटिस पढ़ सन्न रह गया। उनके पांचों बेटे भी अवाक कि ऐसा कैसे हुआ। तनाव में पूरा परिवार दहशत में आ गया है। दरअसल मानिकपुर निवासी गोपी प्रसाद यादव को बबरगंज चौकी पुलिस ने एक नोटिस थमा दी। नोटिस मिंटी यादव के नाम थी। जिसके पिता के रूप में गोपी प्रसाद यादव का नाम अंकित था। गोपी अवाक हो गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पांच लड़के हैं। संतोष, पुरुषोत्तम, आलोक, जयनंदन और नीतीश। मिंटी नाम का कोई लड़का नहीं है। पुलिस उनकी बात अनसुनी कर नोटिस थमा चली गई। अब पूरा परिवार परेशान। इस बीच किसी ने कहा कि एसडीओ सदर के कार्यालय पता करो। हकीकत क्या है पता चल जाएगा। बेचारे बाप-बेटे मिलकर एसडीओ कोर्ट चले गए। वहां उनके पांचों लड़के या पिता के नाम की कोई नोटिस नहीं जारी हुई थी। अलबत्ता मिंटी यादव और पिता के नाम  की जगह गोपी प्रसाद यादव अंकित किया नोटिस जारी किया गया था। एसडीओ कार्यालय से जारी नोटिस बबरगंज पुलिस चौकी की तरफ से दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर जारी हुई थी। अब पूरा परिवार परेशान। गोपी प्रसाद और उनके लड़के ने बताया कि पुलिस की तरफ से दिए गए गलत नोटिस का खामियाजा उनका परिवार तनाव के रूप में भुगत रहा है। पीडि़त पक्ष ने एसडीओ कोर्ट में अधिवक्ता के जरिए आवेदन दाखिल किया है। अब एसडीओ सदर न्यायालय उस मामले में संबंधित थाने को आगे की कार्रवाई का दिशा-निर्देश देगी।

13 हजार से अधिक को 107 की नोटिस, 84 सौ ने भरे बांड

अबतक जिले के विभिन्न थानों से चुनाव में शांति भंग होने की संभावना को देखते हुए 13 हजार से अधिक को 107 की नोटिस दी जा चुकी है। इनमें 84 से अधिक लोगों ने एसडीओ कोर्ट में उपस्थित हो शांति कायम रखने को लेकर बांड भी भर दिया है। अबतक जिले में 270 लोगों पर सीसीए-3 का प्रस्ताव दिया जा चुका है। रुपये पकडऩे के लिए 18 जगहों पर एसएसटी के चेकपोस्ट लगाए गए हैं। जिले में अबतक 1540 लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी