Bihar Election Rahul Gandhi Rally: किशगनंज और कटिहार में बोले राहुल गांधी-मुश्किलों की दौर से गुजर रहा देश

Bihar Election Rahul Gandhi Rally दूसरे चरण के मतदान के दिन तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कटिहार और किशनगंज में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्‍होंने महागठबंधन प्रत्‍याशी के लिए लाेगों से वोट मांगे।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 01:09 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 04:35 PM (IST)
Bihar Election Rahul Gandhi Rally: किशगनंज और कटिहार में बोले राहुल गांधी-मुश्किलों की दौर से गुजर रहा देश
किशनगंज में चुनावी सभा को संबांधित करने पहुंचे राहुल गांधी।

भागलपुर, जेएनएन। Bihar Election 2020 Rahul Gandhi Rally : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को बिहार पहुंचे। उन्‍होंने किशनगंज और कटिहार में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। राहुल गांधी ने महागठबंधन प्रत्‍याशियों के लिए वोट मांगे। राहुल गांधी की पहली रैली किशनगंज के रुईधासा मैदान में हुई। इसके बाद वे कटिहार गए। जहां कोढ़ा के मूसापुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मैदान में उनकी रैली हुई।

चुनावी सभा को संबोधित करते राहुल गांधी ने कहा कि आज देश मुश्किलों की दौर से गुजर रहा है।उन्‍हाेंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने बोला 22 दिन की जंग है हम जीत लेंगे। पीएम ने कहा थाली बजाओ, मोबाइल फोन की लाइट जलाओ, लेकिन कोरोना बढ़ता गया।

मजदूरों को पैदल लौटते देखा पर मोदी नीतीश ने नहीं की मदद 

टीवी पर जब लाखों मजदूर बिना कोई सहारे, कोई मुंबई , दिल्ली से लौट रहे थे  तो हम ने नरेंद्र मोदी से कहा उसको भोजन दीजिए लेकिन कुछ नहीं किये।

मोदी जी ने ट्रेन बंद करवा दी। हजारों किलोमीटर पैदल चल कर आये। तब मोदी व नीतीश ने मदद नहीं की आज वे हाथ जोड़ वोट मांगने आते है। शर्म भी नहीं आता है। मजदूरों को वापस लौटते देखा न नीतीश

कटिहार में पानी का कोई कमी है ,यहाँ हर साल बाढ़ आता है। कटिहार व बिहार के किसान को मक्का का उचित दाम नहीं मिल रहा है इसलिए बिहार के लोग मजदूरी के लिए पलायन कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे दिया क्या। जब उनसे युवा पूछता है रोजगार दो, तो नीतीश धमकी दे रहा है। जबकि पीएम और सीएम को जबाब देनी चाहिए।

किसानों को ठगने का किया काम 

छत्तीसगढ़ के किसान में दो हजार पांच सौ रुपये क्विंटल मिलते हैं तो यहाँ क्यों नहीं मिलता है। क्या गलती की है किसान की। वोट देकर गलती आपने किया है वोट कर सुधार करें। मोदी ने एमएसपी रद्द कर , दशहरे में पंजाब में नरेंद्र मोदी ,अम्बबानी अडानी जी को जलाया गया। आठ बजे रात्रि मोदी जी टीवी पर आए थे। पूरे देश को लाइन में खड़ी कर दी, उस लाइन में काले धन की लड़ाई में करोड़पति लाइन में क्यों नहीं था। गरीबो का सारा पाई 3 लाख पचास हजार करोड़ पकड़ा गया। फिर जीएसटी लाया, अब नया कानून लाया है किसान को खत्म करो इसलिए पंजाब में मोदी और नीतीश बिहार को लूटा है,ठगा है

बिहार में गठबंधन की सरकार बनेगी, वह सरकार पूरे बिहार की सरकार होगी। गारंटी दे कर कह रहा हूँ। यहाँ पर हर साल बाढ़ आती है नुकशान होती है ,दूसर मक्का के प्रोसैसिंग फैक्ट्री लगाएंगे। यहाँ के किसान दूसरे राज्यों में नहीं जाएगा। बाढ़ से निदान के लिए महानंदा पर काम करेंगे।

chat bot
आपका साथी