Bhagalpur Weather Today: दो दिनों तक नहीं होगी बारिश, बढ़ेगा ताप, जानिए... आज का मौसम पूर्वानुमान

Bhagalpur Weather Today पूर्व बिहार सीमांचल और कोसी इलाकों में बारिश की संभावना नहीं है। दो दिनों तक बारिश नहीं होगी। तापमान बढ़ेगा। बारिश नहीं होने के कारण लोगों को राहत है। खेती में अभी पानी की जरुरत नहीं है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 02:52 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 02:52 PM (IST)
Bhagalpur Weather Today: दो दिनों तक नहीं होगी बारिश, बढ़ेगा ताप, जानिए... आज का मौसम पूर्वानुमान
भागलपुर में बारिश नहीं होने से तापमान बढ़ रहा है।

जागरण टीम, भागलपुर/बांका। Bhagalpur Weather Today: भागलपुर, बांका सहित सीमांचल, कोसी और पूर्व बिहार आसपास के क्षेत्र में फिलवक्त झमाझम बारिश के आसार नहीं हैं। आसमान में बादल छाए रहेंगे। उमड़ते-घुमड़ते बादल अचानक आएंगे, लेकिन कहीं-कहीं हल्की फुहार ही होगी। उमस भरी गर्मी लगातार जारी रहेगी। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ेगी।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग की मानें तो ऐसा ही मौसम बना रहेगा। छिटपुट छोड़ झमाझम बारिश के आसार नहीं हैं। बादल छाए रहेंगे। इसके कारण धूप नहीं निकलेगी। अचानक मौसम में बदलाव होगा, लेकिन बारिश नहीं के बराबर होगी। तापमान स्थिर रहेगा। लोग मौसम की बेरुखी से परेशान रहेंगे। कई दिनों से अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह रहा है। बताया गया कि तकरीबन एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेगा। उसके बाद बारिश हो सकती है।

उधर, लगातार उमस लोगों को असामान्य लग रहा है। घर से निकलते ही पसीना की धार शरीर से बहने लगती है। घर में लाइट कटते ही बेचैनी बढ़ जाती है। खेतों की तैयारी का उपयुक्त समय है। सब्जी फसल भी लगातार बारिश से नुकसान हो रहा था, उसके लिए भी यह मौसम उपयुक्त है। हालांकि मानसून सक्रिय है इसलिए कभी भी मौसम का मिजाज बदल सकता है।

धूप ने फिर झुलसाया, अब नौ से बारिश

मंगलवार को आषाढ़ की जलाने वाली धूप ने एक बार फिर लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है। पिछले कई दिनों से आसमान में बादल छाने से धूप का तेवर ठंडा पड़ा हुआ था। मगर इस दिन सुबह पांच बजे से ही धूप तेवर में निकला। छह-सात बजे से ही उसका तेज असर करने लगा। नौ-दस बजे से खेत खलिहान में काम करने वालों का हिम्मत जवाब देने लगा। आश्चर्य कि यह धूप शाम तक एक जैसी बनी रही। ऐसी धूप इस साल बैसाख और जेठ में भी लोगों को कम देखने को मिली थी। कुछ स्थानों में कुछ देर के लिए बादल आया जरूर, मगर इस दिन कहीं बारिश नहीं हुई है। केवीके के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अब अगले दो दिन तक धूप के साथ गर्मी भी तेज होगी। धूप खिलने से उमस बढ़ गई है। लोगों को बिस्तर तक पर चैन नहीं है। पूर्वानुमान के मुताबिक जिला में नौ जुलाई को फिर तेज बारिश हो सकती है। इस दिन जिला के अधिकांश हिस्सों में 27 मिमी तक बारिश हो सकती है। इसके अगले दिन 10 जुलाई को भी अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है। अभी मौसम खुलने से लोग बीचड़ा डालने में जुटे हैं। उम्मीद है कि नौ जुलाई की बारिश के बाद कई हिस्सों में किसान रोपनी के लिए खेतों में उतर जाएंगे।

chat bot
आपका साथी