Bhagalpur Coronavirus News Update : जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के दो कर्मी सहितकोरोना से 97 संक्रमित, जानिए शहर में क्या है स्थिति

Bhagalpur Coronavirus News Update भागलपुर में कोरोना संक्रमण के फि‍र 97 मामले सामने आए हैं। इसमें जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के दो कर्मी सहित शहर के 42 लोग शामिल है। शहरी क्षेत्र मेंं संक्रमित होने वालोंं की उम्र 10 से 30 वर्ष के बीच है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:39 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:39 AM (IST)
Bhagalpur Coronavirus News Update :  जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के दो कर्मी सहितकोरोना से 97 संक्रमित, जानिए शहर में क्या है स्थिति
Bhagalpur Coronavirus News Update : भागलपुर में कोरोना संक्रमण के फि‍र 97 मामले सामने आए हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur Coronavirus News Update :   जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के दो कर्मचारी, सदर अस्पताल की महिला डेटा ऑपरेटर सहित जिले में कोरोना से 97 लोग संक्रमित हुए हैं। शहरी क्षेत्र में 42 लोग भी संक्रमित हुए, इनमें 10 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के युवा भी शामिल हैं। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने कहा कि जिले में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10477 हो गई है। 91 मरीजों की मौत भी हुई, 9802 लोग स्वस्थ हुए, सक्रिय मरीजों की संख्या 586 है।

भीखनपुर, मुंदीचक, अलीगंज और इसाकचक में तीन-तीन लोग संक्रमित हुए हैं7 जबकि खलीफाबाग, तातारपुर, आदमपुर और मोहद्दीनगर में दो-दो मरीज संक्रमित मिले। दीपनगर में 55 वर्ष की महिला, सिकंदरपुर में 28 वर्ष का युवक, जोगसर में 40 वर्ष का व्यक्ति, उर्दू बाजार में 10 वर्ष का बालक, हुसैनाबाद में 25 वर्ष का युवक, लहेरीटोला में 26 वर्ष का युवक, आदमपुर में 30 वर्ष का युवक, मोहद्दीनगर में 30 और 60 वर्ष का बुजुर्ग, अलीगंज में 48 वर्ष की महिला समेत अन्य मरीज शामिल हैं। कुलमिला कर जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से फैलता जा रहा है। बिहार में पटना के बाद भागलपुर में सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं।

कोरोना से एक की मौत

शनिवार की सुबह मुंदीचक के 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत कोरोना से हो गई। चार अप्रैल को आइसीयू में भर्ती किया गया था। जांच में कोरोना संक्रमित मिले। आइसोलेशन वार्ड में इलाज किया जा रहा था। हालत खराब होने पर उन्हें आइसीयू में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

8790 लोगों को लगाए गए कोरोना के टीके

शनिवार को 8790 लोगों को टीकाकरण केंद्रों में कोरोना के टीके लगाए गए। सदर अस्पताल में 1650, बिहपुर में 390, इस्माइलपुर में 200,गोपालपुर में 360, गोराडीह में 290, जगदीशपुर में 290, कहलगांव में 560,खरीक में 160, नारायएापुर में 310, नवगछिया में 490 एवं अन्य टीकाकरण केंद्रों में भी टीके लगाए गए।  

chat bot
आपका साथी