Bhagalpur Corona Update : 83 नए संक्रमित मिले, आंकड़ा पहुंचा 19 सौ के करीब

Bhagalpur Corona Update जिले में कोरोना से संक्रमितों मरीजों की संख्‍या 19 सौ के करीब पहुंच गई है। वहीं इस वायरस से कारण अब तक 25 लोगों की जानें चली गई।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 09:48 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 09:48 AM (IST)
Bhagalpur Corona Update : 83 नए संक्रमित मिले, आंकड़ा पहुंचा 19 सौ के करीब
Bhagalpur Corona Update : 83 नए संक्रमित मिले, आंकड़ा पहुंचा 19 सौ के करीब

भागलपुर, जेएनएन। Bhagalpur Corona Update :  जिले में गुरुवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 83 लोग संक्रमित पाए गए। संक्रमितों में 70 लोग शहर के विभिन्न मुहल्लों के हैं। इनमें चार स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। वहीं, ग्रामीण इलाकों में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित हुए लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम आइसोलेशन या कोविड सेंटर जाने के लिए फोन भी किया गया।

जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) की आइसीयू में भर्ती कोरोना मरीज अब्दुल हैदर (54) की मौत हो गई, जबकि बूढ़ानाथ मोहल्ले में भी 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मुहल्ले वालों ने कोरोना से मौत की आशंका जताई है। बुजुर्ग के स्वजनों ने शव को दाह संस्कार भी कर दिया। किसी तरह का सैंपल नहीं लिया गया।

अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि अब्दुल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, कोरोना के अलावा वह दूसरी बीमारी से भी पीडि़त थे। तीन दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां गुरुवार की सुबह उनकी मौत हो गई। शव प्लास्टिक में पैक कर कर रख दिया गया है। परिवार वालों को खबर कर दी गई है।

इशाकचक, ततारपुर, जोगसर इलाके में ज्यादा संक्रिमत

शहरी क्षेत्र में जितने लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमें सबसे ज्यादा मामला इशाकचक मोहल्ले की है। यहां एक ही परिवार के तीन लोग सहित कई नए मामले आएं हैं। एक आरपीएफ जवान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। उसी तरह हुसैनाबाद, जोगसर, ततारपुर, खंजरपुर, छोटी खंजरपुर, तिलकामांझी, सिकंदरपुर, अलीगंज सहित अन्य मोहल्ले शामिल है।

प्रभारी डीएम ने किया आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण

प्रभारी डीएम अरुण कुमार सिंह ने शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में बने आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि दोनों ही जगह नए भवन में आइसोलेशन सेंटर चल रहा है। मायागंज अस्पताल में मरीजों के लिए टेलीविजन अखबार मैगजीन आदि की व्यवस्था की गई है। साथ ही मरीजों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नए भवन में बने शौचालय आधुनिक हैं। इस कारण कोरोना मरीजों को कुछ परेशानी हो रही है। समझ में नहीं आने के कारण कई सामान टूट फूट गए हैं, जिसे दुरुस्त करने के लिए कहा गया है। सफाई व्यवस्था की स्थिति ठीक-ठाक मिली। यह पता चला कि कोरोना मरीज के स्वजन उपचार को लेकर चिकित्सकों दबाव बना रहे हैं। इस पर प्रभारी डीएम ने अपील की कि कोरोना के इलाज के लिए जो भी संभव हो रहा है चिकित्सक कर रहे हैं। इलाज करने में व्यवधान नहीं डाला जाए। कोरोना एक दूसरे से फैलने वाली बीमारी है इस कारण से लोग घर में रहे और लॉकडाउन का पालन करें।

आइएएस व आइपीएस ने किया निरीक्षण

अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार की ओर से प्रतिनियुक्त आइएएस दीपक कुमार मिश्रा व आइपीएस भरत सोनी गुरुवार को अस्पताल परिसर पहुंचे। सुबह के सत्र में आइएएस और दोपहर में आइपीएस ने अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया। दो घंटे के निरीक्षण के दौरान किसी तरह की खामियां नहीं मिली। सिर्फ स्टाफ की कमी का मामला सामने आया। दूसरी ओर शाम में सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह भी पहुंचे। अस्पताल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल में जवानों की तैनाती की मांग भी उठी।

लॉकडाउन उल्लंघन मामले में तीन दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज

लॉकडाउन उल्लंघन मामले में नाथनगर पुलिस ने तीन दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी थी। नाथनगर इंस्पेक्टर मु.सज्जाद हुसैन ने बताया कि नरगा चौक स्थित मनोज कुमार के नाश्ते की दुकान, सीटीएस चौक स्थित प्रकाश जैन का मिष्ठान भंडार और मनसकामना नाथ चौक पर नीरज साह की दुकान में काफी संख्या में ग्राहकों की भीड़ लगी थी। इन तीनों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन मामले मे केस दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी